Uttarakhand

डोईवाला एयरपोर्ट से होंगी चार नई फ्लाइट शुरू

त्तराखंड में  हवाई सफर करके घूमने आने जाने वाले  यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है
ओर जोली ग्रांट एयर पोर्ट पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण होने जा रहा है 28 अक्टूबर से स्पाइसजेट की नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है यह फ्लाइट सुबह  7:00 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी  और 7:10 पर उड़ान भरेगी ।
 यह फ्लाइट अहमदाबाद देहरादून अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी वहीं इंडिगो की नई फ्लाइट दिल्ली देहरादून दिल्ली के लिए 7:30 पर जोली ग्रांट  एयरपोर्ट पहुंचेगी और 8:05 पर उड़ान भरेगी ।
इंडिगो की दूसरी फ्लाइट बेंगलुरु देहरादून बेंगलुरु जिस का आगमन 12:30 और प्रस्ताव 1:00 बजे होगा यह फ्लाइट पहले रविवार बुधवार और शनिवार के दिन जोली ग्रांट एयर पोर्ट पहुंचेगी यह फ्लाइट हैदराबाद देहरादून हैदराबाद के लिए शुरू होने जा रही है इसका आगमन 4:00 बजे और प्रस्ताव 4:30 बजे होगा
और  जोली ग्रांट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि  इन चार फ्लाइटों के शुरू होने के बाद जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर  आने जाने वाली  फ्लाइटो की संख्या 22 हो जाएगी ।
 और जौली ग्रांट एयरपोर्ट दिल्ली लखनऊ, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद से सीधे कोलकाता, गोवा ,नागपुर ,राज्यों की कनेक्टिंग फ्लाइट से जुड़ गया है  ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!