हरिद्वार पुलिस एनकाउंटर में मारा गया डकैती का आरोपी बदमाश
Robbery accused killed in Haridwar police encounter

Haridwar Dacoity accused killed
देहरादून ( आर पी सिंह ) : उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने ज्वैलर्स डकैती के एक आरोपी बदमाश को एनकाउंटर के दौरान मार गिराया है
ज्वैलर्स डकैती की यह घटना उत्तराखंड पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ था
हरिद्वार पुलिस को खुली चुनौती
धर्मनगरी हरिद्वार के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र चंद्राचार्य चौक के नजदीक डकैती की घटना हुई थी
1 सितम्बर 2024 को श्री बालाजी ज्वैलर्स के लगभग 4 करोड़ की डकैती हुई थी
दिनदहाड़े हुई इस डकैती से हरिद्वार पुलिस को एक खुली चुनौती मिली थी
कईं दिनों तक इस डकैती का खुलासा न होने पर खुद डीजीपी ने घटनास्थल का दौरा किया था
उन्होंने पीड़ित ज्वैलर को जल्द खुलासे का आश्वासन दिया था
Haridwar Dacoity accused killed
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश ढ़ेर
हरिद्वार पुलिस के अनुसार बीती रात्रि बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस चेकिंग चल रही थी
इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी
इस एनकाउंटर में चली गोली के लगने से घटना का एक आरोपी बदमाश मारा गया है
जबकि उसका एक साथी मौके से बचकर फरार हो गया है
पुलिस पर किया फायर
आरोप है कि पुलिस द्वारा रोके जाने पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया
इसके बाद वह धनौरी रोड़ की तरफ भागे
जहां कुछ दुरी पर जाकर उनकी बाइक फिसल गयी
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया
जिसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
Haridwar Dacoity accused killed
पीड़ित ज्वैलर ने की शिनाख्त
पुलिस एनकाउंटर में मारे गये डकैत की पुष्टि पीड़ित ज्वैलर के द्वारा की गयी है
श्री बालाजी जी ज्वैलर्स के मालिक अतुल गर्ग ने मारे गये बदमाश की शिनाख्त डकैती में शामिल व्यक्ति के रूप में की है
उन्होंने बताया की जो बदमाश शो रूम के अंदर तीसरे नंबर पर आया था यह वही बदमाश है
अतुल गर्ग ने कहा कि मृतक बदमाश के पास से डकैती का जो माल बरामद हुआ है वह उन्हीं के शोरूम का है ।
इसकी उन्होंने मीडिया के सामने पुष्टि भी की है।
Haridwar Dacoity accused killed