Dehradun

रानीपोखरी थानाध्यक्ष सहित 3 सब-इंस्पेक्टर के ट्रांसफर

Transfer of 3 sub-inspectors including Ranipokhari police station in-charge

देहरादून ( आर पी सिंह ) : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा जिले के तीन उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण किये गये हैं

रानीपोखरी के थानाध्यक्ष संदीप कुमार का स्थानांतरण SOG स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप देहरादून के लिए किया गया है

उनके स्थान पर विकेन्द्र कुमार को थाना अध्यक्ष रानीपोखरी बनाया गया है

इससे पहले विकेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी जाखन तैनात थे

सब इंस्पेक्टर विकसित पंवार को चौकी प्रभारी जाखन बनाया गया है

इससे पूर्व विकसित पंवार नगर कोतवाली में तैनात थे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!