Politics

माजरी में “पब्लिक-पार्क” तो भानियावाला में “सार्वजानिक-शौचालय” का उद्घाटन

डोईवाला :  भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेश बंसल और मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र पंवार के द्वारा आज आम जनता की सुविधा के लिए डोईवाला के माजरी ग्रांट में “पब्लिक पार्क” और भानियावाला में एक “सार्वजानिक शौचालय” का उद्घाटन किया गया है।

माजरी ग्रांट में “पब्लिक पार्क” का उद्घाटन करते हुए 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष नरेश बंसल ने कहा कि ,”प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार आम जनता के हितों के लिए रात-दिन काम कर रही है,इसी कड़ी में आज माजरी ग्रांट की आम जनता की सुविधा के लिए ये पार्क जनता को समर्पित किया जा रहा है। “

गौरतलब है की मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा विकसित किये गए इस पार्क में झूलों की भी व्यवस्था की गयी है।

भानियावाला बाजार में आयोजित एक कार्यक्रम में “सार्वजानिक शौचालय” का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र पंवार ने कहा ,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरे देश में “स्वच्छ-भारत” को एक जनआंदोलन का रूप दिया है। भानियावाला क्षेत्र में आज इस शौचालय को जनता को समर्पित किया जा रहा है जिससे आम जनता विशेषकर दुकानदार-व्यापारियों को इस सुविधा का लाभ होगा

कार्यक्रम में भाजपा विधानसभा प्रभारी नरेंद्र नेगी,नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, सभासद प्रदीप नेगी,मंडल महामंत्री संजीव लोधी,राजेंद्र मनवाल,सुरेश सैनी,लच्छीराम लोधी,विनय कंडवाल,तरुण चोपड़ा,गोपाल शर्मा आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!