देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : आज सुबह डोईवाला की खत्ता रोड़ पर ट्रैक्टर की ट्राली से एक बाइक के टकरा जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह डोईवाला के खत्ता मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया है।
डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड से गन्ने की मली (बगास) लेकर एक ट्रैक्टर-ट्राली इंडेन गैस की तरफ आ रहा था
जिसका एक टायर निकल जाने की वजह से ड्राइवर ट्रैक्टर को सड़क के किनारे खड़ा करके चला गया।
अपनी नाईट ड्यूटी करके डोईवाला कोतवाली से वापस अपने घर लौटते वक़्त हेमप्रकाश नाम का होमगार्ड अपनी बाइक से इस ट्राली से टकरा गया।
हेमप्रकाश धर्मूचक (पीली कोठी के पास) का रहने वाला है।
एक्सीडेंट से हेमप्रकाश के घुटने की हड्डी टूटकर अलग हो गयी है
,कंधे के अलावा उसके दूसरे पैर में भी चोट आयी है।
घायल होमगार्ड हेमप्रकाश को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल ले जाया गया है।
जहां फिलहाल उसके ऑपरेशन की तैयारी चल रही है।