DehradunExclusiveHealthUttarakhand

( देहरादून ब्रेकिंग ) H1 N1 (स्वाइन फ्लू) के 6 संदिग्ध मरीज ICU और वार्ड में भर्ती

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून :देश-दुनिया में महामारी के रूप में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के बीच देहरादून में स्वाइन फ्लू के  छह संदिग्ध मरीज सामने आये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वाइन फ्लू के चार संदिग्ध मरीज जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल में उपचाराधीन हैं।

इसके अलावा कैलाश हॉस्पिटल में भी दो संदिग्ध मरीज का इलाज चल रहा है।  

इनमें से एक महिला मरीज का स्वाइन फ्लू का हॉस्पिटल में किया गया रैंडम टेस्ट (Random Test) पॉजिटिव आया है।

यह महिला इस वक़्त हॉस्पिटल के सघन चिकित्सा कक्ष (Intensive Care Unit) में भर्ती है।

इसकी प्रामाणिक पुष्टि के लिए एलाइजा टेस्ट (Enzyme Linked Immunosorbent Assay) के लिए सैंपल नई दिल्ली स्थित लैब को भेजे गये हैं।

इस महिला के अलावा तीन अन्य संदिग्ध मरीज हॉस्पिटल के High Dependency Ward (HDW) में भर्ती हैं।

डोईवाला की एक महिला सहित दो अन्य मरीजों के सैंपल भी पुष्टि के लिए नई दिल्ली स्थित लैब को भेजे गए हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू से एक फ्रांसीसी नागरिक सहित 19 मरीजों की मौत हो गयी थी।

क्यूंकि अभी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की सिर्फ प्राथमिक रिपोर्ट ही पॉजिटिव आयी है इसलिए प्रामाणिक पुष्टि के लिए नई दिल्ली से लैब रिपोर्ट का इन्तजार रहेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!