Environment

लच्छीवाला में “कैम्पा” और “जायका” का जायजा लिया जापान और अमेरिका के दल ने

देहरादून : अमेरिका और जापान से आये एक पांच सदस्यीय दल ने आज लच्छीवाला में वन संसाधन प्रबंधन की दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं “कैम्पा” और “जायका” का जायजा लिया।

क्या है “जायका” ?

यह उत्तराखंड में जापान के सहयोग से चल रहा वन संसाधन प्रबंधन का एक प्रोजेक्ट है जिसका पूरा अर्थ है The Japan International Cooperation Agency (JICA)

क्या है “कैम्पा” ?

यह उत्तराखंड वन विभाग का एक प्रोजेक्ट है जिसका अर्थ है “उत्तराखंड प्रतिपूरक वनीकरण निधि प्रबंधन एवं नियोजन प्राधिकरण” Compensatory Afforestation Fund Management and Planning Authority (CAMPA)

डिविज़नल फारेस्ट ऑफिसर (अनुश्रवण एवं मूल्यांकन) पवन कुमार के नेतृत्व में आज यह दल डोईवाला के लच्छीवाला नेचर पार्क पहुंचा।

रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल

फारेस्ट रेंजर,लच्छीवाला, घनानंद उनियाल ने बताया कि एक सप्ताह के उत्तराखंड दौरे पर आयी इस टीम ने लच्छीवाला में भारत सरकार की नमामि गंगे योजना के अंतर्गत कार्य प्रगति का जायजा लिया।

टीम ने 84,000 सीडलिंग का अवलोकन कर प्लांटेशन,इसकी सफलता प्रतिशत,समस्या के कारण और उनके निवारण के बिंदुओं को जाना।

टीम द्वारा खासतौर पर “जायका” और “कैम्पा” प्रोजेक्ट की प्रगति को देखा गया है।

इस टीम के सदस्य इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन (IBM) में कार्यरत बताये जा रहे हैं।

रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि लच्छीवाला नर्सरी में आंवला , बहेड़ा, जामुन, कंजू, बेर, कचनार जैसे दर्जनों ओषधीय पौधे तैयार कर खाली जगहों में लगाये जाते है जिनकी ओषधीय महत्ता बहुत अधिक है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!