Politics

बाइक रैली और नारेबाजी के साथ हुआ सभासद संदीप नेगी का स्वागत

डोईवाला के अठूरवाला-प्रथम वार्ड-8 के सभासद संदीप नेगी का युवाओं ने जोरदार नारेबाजी और बाइक रैली निकलकर स्वागत किया।

आज सभासद और श्रमिक नेता संदीप नेगी के नगर पालिका चुनाव में चुनकर आने की ख़ुशी में उनके समर्थक फन वैली एम्यूजमेंट पार्क के बाहर एकत्रित हुए जहां से वे एक बाइक रैली के रूप में लाल तप्पड़ इंडस्ट्रियल एरिया में निकले।

संदीप नेगी के समर्थकों ने “मजदूर एकता जिंदाबाद” और “चप्पा-चप्पा भाजप्पा” के नारे लगाए। स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और श्रमिकों ने संदीप नेगी को फूल-मालाओं से लाद दिया।

श्रमिक संघर्ष संगठन के जिलाध्यक्ष पवन नेगी ने कहा कि संदीप नेगी ने निस्वार्थ भाव से लालतप्पड़ क्षेत्र के मजदूरों के हक़ के मुद्दों पर संघर्ष कर उन्हें एक मजबूती प्रदान की है,उनकी जीत से मजदूरों में ख़ुशी और उत्साह की एक लहर दौड़ पड़ी है।

ये मांगें रखी : श्रमिक संगठन से जुड़े लोगों ने सभासद संदीप नेगी से

(1)प्राइवेट कंपनी में कार्यरत मजदूरों के न्यूनतम वेतन को बढ़ाया जाना।

(2) लालतप्पड़ क्षेत्र में जनहित में राज्य परिवहन निगम की बसों के स्टॉपेज की व्यवस्था।

सिर्फ 39 सेकंड वीडियो —

सभासद संदीप नेगी ने अपने सम्बोधन में सभी समर्थकों का आभार जताते हुए उनकी सभी मांगों के जल्द निस्तारण के प्रयास का आश्वासन दिया।

प्रमुख रूप से ये रहे उपस्थित :

राजेंद्र सजवाण,अमित चौहान,हिमांशु राणा,पवन नेगी,रविंद्र रावत,मुकेश पंवार,सतीश सेमवाल,भारत मनचंदा,नितिन,ऋषि,विपिन नेगी,मुकेश,वंशीधर थपलियाल,राकेश सजवाण,मंजीत,राहुल असवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!