Dehradun

नीदरलैंड निवासी ‘असना’ ने भानियावाला में बच्चों संग मनाया “क्रिसमस”

देहरादून :डोईवाला में अब क्रिसमस के पर्व की रौनक दिखायी देने लगी है,कल भानियावाला के सिद्धिविनायक वेडिंग पॉइंट में रंगारंग कार्यक्रम के बाद आज भानियावाला में नीदरलैंड निवासी असना सूखा ने पेन इंडिया के बच्चों के साथ क्रिसमस के त्यौहार को मनाया।

भारतीय मूल की नीदरलैंड निवासी असना सूखा आज क्रिसमस के त्यौहार को मनाने भानियावाला में निर्धन बच्चों के लिए निःशुल्क चलाये जा रहे पेन इंडिया स्कूल पहुंची। असना ने इन बच्चों को क्रिसमस के उपहार स्वरुप एजुकेशन गेम वितरित किये। उन्होंने बच्चों की शिक्षा को रोचक बनाने के लिए एजुकेशन गेम स्कूल को डोनेट किए।

उन्होंने सपेरा बस्ती के निकट निर्धन बच्चों के लिए निशुल्क स्कूल के संचालन के लिए पेन-इंडिया फाउंडेशन की सराहना की।पेन-इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने स्कूल में बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रखा जाता। बच्चों के समग्र विकास के लिए एक्टीविटी बेस्ड एजुकेशन दी जाती है, ताकि वह आसानी से उसे समझ सकें। एजुकेशन गेम के माध्यम से यह आसानी से मुमकिन होगा।

इससे पहले पेन-इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप रावतनिदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने उनका स्कूल में स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास के लिए जरूरी है शिक्षा।

इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप रावत, निदेशक संतोष बुड़ाकोटी, वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, अनुकृति, पूनम नौगाईं, ज़िरार्ड, विकेश सेमवाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!