ExclusiveHealth

डोईवाला से आना फ्री,जाना फ्री,खाना फ्री,20000 लोगों के बनेंगें “आयुष्मान कार्ड ” एक ही दिन

देहरादून :देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण “आयुष्मान भारत योजना” जिसे “प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना” भी कहा जाता है।

इस योजना के तहत जनता की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा एक ‘कैंप‘ लगाया जा रहा है,जिसमें लगभग 20,000 पात्र लोगों के “आयुष्मान कार्ड” मौके पर ही बनाये जायेंगें।

आने वाली 25 दिसंबर को देहरादून के बन्नू कॉलेज ग्राउंड,रेस कोर्स में एक शिविर लगाया जा रहा है। इस “कैंप” के लिए किसी भी प्रकार के पहले से पंजीकरण की कोई आवश्यकता नही है।

डोईवाला से देहरादून इस ‘कैंप’ में जाने के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था की जा रही है। यही नहीं ‘कैंप’ में उपस्थित व्यक्तियों के दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी सरकार द्वारा बन्नू ग्राउंड,देहरादून में की जा रही है,जो की फ्री होगा।

इसके लिए डोईवाला सरकारी हॉस्पिटल से देहरादून कैंप में जाने के लिए बस मिल सकेगी।

देखिये सिर्फ 54 सेकंड का वीडियो

क्या है ये योजना ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य’ योजना (आयुष्मान भारत योजना)पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर से देशभर में लागू कर दिया गया है। आयुष्मान भारत योजना में हर परिवार को सालाना पांच लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस मिलेगा। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!