
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : डोईवाला स्थित शुगर मिल की खोई में आज शाम आग लग गयी जिसे समय रहते नियंत्रित कर लिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम लगभग 6 बजे डोईवाला शुगर मिल की खोई में आग धधक उठी.
यह घटना शुगर मिल की बॉउंड्री के नजदीक स्थित स्वच्छकार कॉलोनी की उस दिशा में लगी है जहां शुगर मिल की कन्वेयर बेल्ट खोई आगे अनलोड करती है.
माना जा रहा है कि बीड़ी जैसी किसी ज्वलनशील वस्तु या ज्वलनशील पदार्थ के कारण खोई ने आग पकड़ ली हो.
आग लगने की घटना पर शुगर मिल प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये.
शुगर मिल के अपने आग बुझाने के इंतजाम का इस्तेमाल किया गया मिल के पाइप के द्वारा खोई में धधक रही आग को पानी की बौछार के द्वारा बुझाया गया.
समय रहते आवश्यक कदम उठाने से खोई में आग को नियंत्रित कर लिया गया है जिस वजह से कोई बड़ा नुकसान नही होने पाया है.