DehradunExclusiveHaridwarPoliticsUttarakhand

(विडियो में नजारा देखें) हंगामा,नारेबाजी और फिर खिले चेहरे,BJP मंत्री ने सहलाया कांग्रेसी प्रदर्शनकारी का गाल

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : मौका था डोईवाला चीनी मिल के पेराई सत्र के उद्घाटन का।

शुगर मिल के गेट पर कांग्रेसी नेता किसानों की मांगों को लेकर जबरदस्त नारेबाजी कर रहे थे

लेकिन जैसे ही उनका सामना कांग्रेस छोड़कर भाजपा के कैबिनेट मंत्री बने यशपाल आर्य से हुआ

तो जैसे रामायण के “भरत मिलाप” का सीन जिन्दा हो उठा।

सारे कांग्रेसी नेता नारेबाजी भूलकर अपने नेता के सामने खिल-खिलाकर हंस पड़े।

भला मंत्री यशपाल आर्य भी कहां पीछे रहते

उन्होंने भी शुगर मिल गेट पर चीख-चीखकर नारे लगाने वाले कांग्रेस नेता मोहित उनियाल पर अपनी पूरी ममता उड़ेल दी

और स्नेह की वर्षा करते हुए मोहित का गाल भी सहला दिया।

अब आप खुद ही दोनों विडियो को देख लीजिये :—-

विडियो नंबर -1 गेट पर चीख-चीखकर नारेबाजी,विडियो नंबर –2 हंसते-खिलखिलाते चेहरे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!