CrimeDehradunExclusive

(विडियो देखें) मणिमाई मंदिर के पास लगभग 25 फीट गहरे गढ्ढे में गिरी कार,2 घायल,(नही लगी थी “चेतावनी पट्टी”)

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : आज सुबह मणिमाई मंदिर के नजदीक हुई दुर्घटना में एक वैगन आर कार पलटकर सड़क के किनारे के गहरे गड्ढे में गिर गयी जिससे उसमें सवार दो व्यक्ति घायल हो गए हैं।

दुर्घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा होने से दिन भर यातायात रुक-रुक कर बाधित होता रहा है।

आप विडियो देखियेगा :—–

डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार

आज सुबह लगभग 11 बजे एक सिल्वर रंग की वैगन आर कार संख्या UA 07K 6204 डोईवाला से देहरादून की ओर जा रही थी।

इसी दौरान यह कार दुर्घटनाग्रस्त होकर हाईवे के निर्माण कार्य के लिए खोदे गए लगभग 25 फीट गहरे गढ्ढे में जाकर गिर गयी।

इस कार को 65 वर्षीय जगदम्बा प्रसाद बडोनी निवासी बद्रीपुर रोड़,जोगीवाला चला रहे थे।

कार में सवार रजनी पैन्यूली पुत्री मायमोहन पैन्यूली,निवासी डालनवाला और उसकी बहन शैफाली पैन्यूली घायल हैं जिनका जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा है।

माना जा रहा है कि एक्टिवा संख्या UK 07 DQ 6088 और कार की आपस में टक्कर हुई जिसके चलते कार गहरे गढ्ढे में जा गिरी।

एक्टिवा को शकील चला रहा थे जबकि उसके साथ मोहम्मद कैफ निवासी लक्खीबाग,देहरादून सवार था।

नही लगी थी “चेतावनी पट्टी” :—

देहरादून नेशनल हाईवे संख्या 72 पर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य के दौरान हाईवे अथॉरिटी के द्वारा कोई “चेतावनी पट्टी” (Caution Strip) नही लगायी हुई थी।

इसलिए ऐसा प्रतीत हो रहा है की स्कूटी सवार को बचाने के लिए कार ड्राइवर ने समतल जमीन की तरफ गाड़ी मोड़ दी

लेकिन वहीं निर्माण कार्य के लिए खोदी गयी लगभग 25 फीट गहराई का उन्हें अंदाजा नही हो पाया और कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गयी।

अभी 1 दिन पूर्व ही रायवाला में निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते एक मजदूर मृत्यु होने पर हाईवे अथॉरिटी के अधिकारीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

माना जा रहा है कि मुकदमे के डर से हाईवे के अधिकारियों ने एक्सीडेंट के बाद आनन-फानन में कॉशन स्ट्रिप लगवायी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!