(विडियो देखें) फर्जी मतदान की अफवाह से बुल्लावाला में हंगामा,पुलिस ने किया भीड़ को नियंत्रित
“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : उत्तराखंड में (हरिद्वार जनपद को छोड़कर) हो रहे त्रिस्तरीय चुनाव के प्रथम चरण में
आज देहरादून के डोईवाला स्थित एक मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान की अफवाह के चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गयी।
पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
आज डोईवाला के सभी पोलिंग बूथ पर शांतिपूर्ण वोटिंग के बाद
रात में बुल्लावाला स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में फर्जी मतदान की अफवाह के कारण
देखते ही देखते भारी संख्या में गांव की जनता सड़कों पर उतरकर हंगामा करने लगी।
जीआईसी बुल्लावाला के मतदान केंद्र के बाहर भारी संख्या में भीड़ का जमावड़ा हो गया।
आप पुलिस-पब्लिक के बीच हंगामे का विडियो देखिये :——
जानकारी के अनुसार इस वक़्त तक मतपेटियां सील करने की कार्यवाही चुनाव अधिकारियों की निगरानी में चल रही थी।
क्या है अफवाह/आरोप :——
मारखम ग्रांट के प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के बीच आमने-सामने की कांटे की टक्कर है।
प्रधान पद के एक पक्ष का आरोप है कि सत्ता पक्ष का दूसरा प्रत्याशी मतदान संपन्न होने के बाद
गुपचुप ढंग से भीतर दाखिल होकर फर्जी मतदान करवा रहा है।
इस खबर की भनक लगते ही दूसरे पक्ष के लोग भड़क गए
और देखते ही देखते भीड़ इकठ्ठा हो गयी।
पुलिस ने कराया मामला शांत :—–
मौके पर पहुंची डोईवाला पुलिस फाॅर्स ने मतदान कक्ष की सुरक्षा और अधिक पुख्ता करने के साथ ही आक्रोशित जनता से संवाद स्थापित किया।
जॉलीग्रांट चौकी प्रभारी महावीर सिंह नेगी ने जनता को समझाया कि मतदान में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोई गुंजाईश नही है।
विडियो देखिएगा क्या कहा सरदार रणजोध सिंह ने :—-
मतदान पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो रहे हैं।
हालांकि भीड़ में से एक व्यक्ति ने सवाल भी दागा की मतदान कक्ष में सीसीटीवी थोड़े ही लगे हैं।
पुलिस के समझाने पर जनता का गुस्सा कुछ हद तक शांत हुआ।
क्या कहा सरदार रणजोध सिंह ने :—–
मारखम ग्रांट से प्रधान पद की प्रत्याशी के रिश्तेदार सरदार रणजोध सिंह ने “यूके तेज़” से कहा
कि,”चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ
लेकिन मतदान के बाद दूसरे पक्ष का प्रत्याशी मतदान केंद्र पर उपस्थित था जो कि उचित नही है।
हम पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट हैं। “