CrimeDehradunExclusive

चोरी : मिल बाजार की दुकान का ताला तोड़ 57000 रुपियों की चोरी,”चोरों के हौंसले बुलंद,पुलिस नाकाम”

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : डोईवाला में ताबड़तोड़ चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम ही नही ले रहा है।

बीती रात डोईवाला की एक और दुकान में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के मिल बाजार स्थित “गुप्ता प्रोविजन स्टोर” में चोरों ने ताला तोड़कर नगदी पर हाथ साफ़ कर दिया।

आप विडियो देखियेगा :—–

चोर पुलिस से इतने बेखौफ हैं कि अब वो लगातार मुख्य मार्ग की दुकानों में चोरी की वारदात बेरोकटोक कर रहे हैं।

बीती रात डोईवाला के मिल बाजार के खैरी रोड़ स्थित विनोद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय कृष्णा गुप्ता की दूकान के शटर पर लगे दोनों ताले चोरों ने तोड़ डाले।

चोरों ने ये ताले वहीं दुकान के पास ही फेंक दिए।

ये दुकान मुख्य मार्ग पर स्थित है।

विनोद गुप्ता अपनी दूकान में खुदरा व्यापार के साथ ही आस-पास के गांवों की दुकानों को थोक में माल सप्लाई करते हैं।

बीती रात उन्होंने आढ़तियों को देने के लिए अलग-अलग पैकेटों में 22000 रुपियों की रेजगारी रखी थी।

इसके साथ ही पिछली शाम बिक्री के 35000 रुपये भी गल्ले में ही रखे थे।

चोरों ने रेजगारी और रुपये दोनों की चोरी कर ली है।

दुकान में ही एक स्कूल बैग रखा था जिसमें चोर ये सारी रकम रखकर अपने साथ ले गए हैं।

भाजपा नेता और पूर्व सभासद पंकज शर्मा ने कहा कि,”पूर्व सभासद फैज़ान अली,कानूनगो और पूर्व सभासद अनिल चौहान सहित दर्जनों चोरियां डोईवाला में बीते कुछ हफ़्तों में हुई हैं

जिनका खुलासा पुलिस अभी तक नही कर पायी है।

पुलिस को चाहिए की वो जनता के बीच अपना खोया विश्वास पाने के लिए जल्द इन चोरियों का खुलासा करे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!