“MTV टीम” के साथ BSF लेगी पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप में भाग,कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने की प्रेस कांफ्रेंस

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107
देहरादून : अदम्य साहस और शौर्य के लिये विख्यात बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स ने
एक विंटर ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया है।
आप वीडियो देखें :—
डोईवाला स्थित सीमा सुरक्षा बल के BSF
Institute of Adventure And Advance Training (BIAAT)
के कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने आज
पत्रकारों को इंस्टिट्यूट की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग :—
बीएसएफ कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि
जल्द ही उत्तराखंड के नैनीताल में एक पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप
का आयोजन किया जायेगा जिसमें म्यूजिक चैनल
“एमटीवी” की टीम के साथ बीएसएफ भी प्रतिभाग करेगी।
बर्फीले इलाके में हुआ विंटर ट्रेनिंग कैंप :—
कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि बीती
14 से 19 दिसंबर को उत्तरकाशी के बर्फीले इलाके केदारकांठा में
एक शीतकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान 12500 फीट की एक पर्वत चोटी फतह की गयी।
ट्रेनिंग मैं प्रशिक्षणार्थियों को बर्फीले इलाके में
सर्वाइवल की टेक्निक्स और नेचुरल डिजास्टर के समय
रेस्क्यू ऑपरेशन का अभ्यास कराया गया।
और चलायी “स्वच्छ भारत,स्वच्छ हिमालय” मुहीम :–
उत्तरकाशी के केदारकांठा में बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स की टीम ने
इस इलाके में सफाई अभियान चलाकर कचरा इकठ्ठा किया
जिसे बाद में वन विभाग सांकरी,उत्तरकाशी को जमा करवाया गया।
बीएसएफ की टीम ने वहा मौजूद पर्यटकों
और स्थानीय व्यक्तियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इस प्रशिक्षण के दौरान टीम लीडर और डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार,
मनोज सुन्द्रियाल,अरुण कुमार रतौड़ी,असिस्टेंट कमांडेंट पुनीत तोमर,
प्रवीण सिंह के अलावा 30 कार्मिक प्रशक्षण शामिल हुए।