(वीडियो) भानियावाला तिराहे पर प्रदर्शन कर प्रणव प्रताप सिंह चैंपियन के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की मांग की
देहरादून : कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज भानियावाला स्थित उत्तराखंड शहीद राजेश नेगी स्मारक के सामने प्रदर्शन करते हुए विधायक प्रणव प्रताप सिंह के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
उत्तराखंड राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि जिस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग विधायक प्रणव प्रताप सिंह के द्वारा राज्य के लिए किया गया है वो उत्तराखंड के शहीदों और जनता का सरासर अपमान है।
इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा।
कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है।
डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि भाजपा के विधायक चैंपियन के खिलाफ कठोर क़ानूनी कार्यवाही की जाये
ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा दुस्साहस न करे।
डोईवाला नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल ने सरकार से विधायक को निष्काषित करने की मांग के साथ कहा कि
ऐसे व्यक्ति पर देश द्रोह का मुकदमा चलना चाहिये ।
इस मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव मनोज नेगी, शुभम कांबोज, आसिफ हसन,सावन राठौर, गौरव मल्होत्रा सभासद डोईवाला, राजवीर खत्री नगर अध्यक्ष डोईवाला कांग्रेस, हर्षित उनियाल,रोहित नेगी, आदिल खान, सतविंदर सिंह, स्वतंत्र बिष्ट, सौरव प्रजापति, मनीष सैनी,राहुल आर्य,तौकीर हसन, मो उमर, अरशद अली,रियासत, विपिन कुमार,मनीष यादव ,रोहन कुमार, वीरेंद्र आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर डोईवाला संयुक्त संघर्ष मोर्चा की ओर से उपजिलाधिकारी डोईवाला के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर
प्रणव प्रताप सिंह की विधायक की सदस्यता समाप्त करने की मांग की गयी है।
ज्ञापन देने वालों में फुरकान अहमद कुरैशी,आशीष यादव और हरिकिशन चौहान शामिल रहे।