DehradunPolitics

(वीडियो) “चैंपियन” का तमंचा थामे पुतला फूंककर डोईवाला चौक पर कांग्रेसियों ने की देशद्रोह के मुकदमे की मांग

देहरादून : खानपुर के विधायक प्रणव प्रताप सिंह “चैंपियन” के खिलाफ डोईवाला चौक पर आज शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कोंग्रेसियों ने दो (खिलौना) तमंचा थामे पुतले का दहन किया।

आज डोईवाला चौक पर इकठ्ठा हुए कांग्रेसियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया। 

डोईवाला चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चैंपियन के इस बयान की घोर निंदा करती है और उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग करती है।

कांग्रेस नेता मोहित उनियाल ने कहा कि प्रणव प्रताप सिंह ने उत्तराखंड के शहीदों का अपमान किया है

हम भाजपा सरकार से उनकी विधायक की सदस्यता रद्द करने की मांग करते हैं।

यदि भाजपा कोई कठोर कार्यवाही नही करती तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।

महिला नेत्री मधु थापा ने कहा कि हम प्रदेश के शहीदों का अपमान कतई बर्दाश्त नही करेंगें।

कांग्रेस नेता राजबीर खत्री ने कहा कि “चैंपियन” के बयान से पुरे प्रदेश की जनता में आक्रोश व्याप्त है।

हम खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हैं।

इस अवसर पर सभासद गौरव मल्होत्रा,महेंद्र चौहान सहित कईं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!