देहरादून के सिनेमाघरों में दिखायी जायेगी डोईवाला के ईओ विजय प्रताप चौहान की ये शार्ट फिल्म
आप ऊपर विडियो देखियेगा :—–
देहरादून : डोईवाला नगर पालिका परिषद् के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विजय प्रताप चौहान के द्वारा बनायी गयी शार्ट फिल्म जल्द ही देहरादून के मल्टीप्लेक्स में सिल्वर स्क्रीन पर दिखाये जाने की तैयारी है।
हफ्ता भर पहले तैयार की गयी यह शार्ट फिल्म कल विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पहली दफा डोईवाला में एक कार्यक्रम में दिखायी गयी।
गढ़वाल कमिश्नर डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम को ये फिल्म इतनी पसंद आयी कि उन्होंने मंच से ही इसे देहरादून के सिनेमाघरों में इंटरमिशन के दौरान दिखाये जाने की बात कही है।
शार्ट फिल्म का स्क्रीनप्ले जैन काज़ी का है।
कविता लिखने के शौकीन विजय प्रताप सिंह चौहान ने इस फिल्म की पैरोडी भी खुद ही लिखी है।
क्रिएटिव डायरेक्टर जैन काज़ी हैं जबकि अभिनय खुद विजय प्रताप चौहान के अलावा कंचन,वर्णिका,उन्वान काज़ी,गौरा चौहान,चिन्मय चौहान और गौरांग चौहान ने किया है।