
देहरादून : बीते दो माह से भी अधिक समय से ऋषिकेश स्थित ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के निष्कासित कर्मचारियों के द्वारा बहाली के लिए किया जा रहा आंदोलन आख़िरकार समाप्त हो गया।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत के मध्य वार्ता के बाद निर्णय लिया गया कि एम्स प्रशासन के द्वारा निष्कासित सभी 45 कर्मचारियों की अगले 15 दिनों के भीतर बहाली की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल निष्कासित कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ एम्स निदेशक से बातचीत करने पहुंचे।
लंबी वार्ता के बाद ऐम्स निदेशक ने 45 कर्मचारियों को वापस लेने की बात कही 15 दिनों के अंदर इन आंदोलनकारी कर्मचारियों को पुनः बाहर कर दिया जाएगा जिससे आंदोलनकारियों में खुशी की लहर है।
गौरतलब है कि कल अपनी मांगों को लेकर एम्स से निष्कासित दो महिला कर्मचारी रेलवे स्टेशन के समीप पानी की टंकी पर चढ़ गयी थी।