आप वीडियो देखिएगा :——-
देहरादून : डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड के केन यार्ड में बीती रात आग लगने की घटना हो गयी जिसे ऋषिकेश से पहुंचे दो दमकल वाहनों की मदद से काबू किया गया।
इस घटना में आग को नियंत्रित करने में जरा सी भी चूक से बड़ा हादसा हो सकता था।
बहरहाल इस अग्निकांड में किसी बड़ी हानि की सूचना नही है।
कैसे हुआ ये अग्निकांड ?
एक प्रत्यक्षदर्शी किसान नरेंद्र उर्फ़ बंटी के अनुसार वो शुगर मिल के केन यार्ड में उपस्थित थे। केन यार्ड में गन्ने के विशाल ढ़ेर के ठीक ऊपर वेल्डिंग का कार्य चल रहा था।
वेल्डिंग की चिंगारी गन्ने के ढ़ेर की सूखी पत्तियों में गिरती हैं जिससे पत्तियां आग पकड़ लेती हैं।
जब इस गन्ने के ढ़ेर को क्रेन की मदद से ऊपर उठाया जाता है तो तेज हवा के संपर्क में आने से आग और ज्यादा भड़क जाती है और गन्ने का विशाल ढ़ेर देखते ही देखते बड़ी आग की चपेट में आ जाता है।
कैसे किया आग पर नियंत्रण ?
आग की सूचना पाकर ऋषिकेश से अग्निशमन के दो वाहन मौके पर पहुँचते हैं जो भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाते हैं।
एक बड़ा हादसा टल गया :—–
डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि इस केन यार्ड के दाहिनी ओर चीनी का गोदाम है वहीं इसके बायीं और गन्ने के शीरे का बड़ी मात्रा में संग्रहण है।
यदि आग पर समय रहते नियंत्रण न किया जाता तो ये आग शीरे के साथ ही चीनी के गोदाम तक पहुंच सकती थी जिससे एक बहोत बड़ा हादसा चीनी मिल में हो सकता था।
लेकिन समय रहते आग काबू करने के कारण ये हादसा टल गया।