सीआईआई,जेके बिजनेस स्कूल,बिजनेस टर्नआराउंड,बर्ड रेस टेक्नाॅलोजी,टप्परवेयर के एक्सपर्ट देंगें व्याख्यान
देहरादून : स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (एसआरएचयू) में मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं के लिए कॉनक्लेव ‘मंथन-2019’ का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों के दिग्गज शिरकत करेंगे।
वह मैनजमेंट के छात्र-छात्रात्राओं को कॉरपोरेट इंडस्ट्री की वर्तमान जरूरतों के साथ कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
हिमालयन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड स्टडीज के डीन डाॅ. आलोक सकलानी ने बताया कि आगामी बीस अप्रैल को तीसरा कॉनक्लेव ‘मंथन-2019’ आयोजित किया जा रहा है।
इसमें विभिन्न कंपनियों के दिग्गज छात्रों को एचआर की बारीकी के साथ बेहतर मैनेजमेंट व मार्केटिंग के टिप्स देंगे।
इसमें बिजनेस टर्नआराउंड गुड़गांव के आलोक भार्गव, बर्ड रेस टेक्नाॅलोजी दिल्ली के शशिकांत जुगरान, सीआईआई दिल्ली के अनुपम कौल व विभा मल्होत्रा, जेके बिजनेस स्कूल गुड़गांव के डीन विक्रम त्यागी व टप्परवेयर देहरादून के डी सुरेश व्याख्यान देंगे।
डाॅ. सकलानी ने कहा कि मंथन-2019 का आयोजन का उद्देश्य मैनेजमेंट के छात्रों को इंडस्ट्री की वर्तमान जरूरतों से अवगत कराना है।
उन्होंने कहा कि सलफता किसी भी क्षेत्र में हो उसके लिए जरूरी है बेहतर मैनजमेंट।
उत्तराखंड के छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है। लेकिन उचित मार्गदर्शन न मिलने से वह इंडस्ट्री में विकास नहीं कर पाते हैं।
‘मंथन-2019’ इंडस्ट्री व शैक्षिक एकेडमी के बीच सेतू बंधन का काम करेगा। इसका फायदा निश्चित रुप से उत्तराखंड के छात्रों को मिलेगा।