आप वीडियो देखियेगा :——
देहरादून : उत्तराखंड की सर्वाधिक मतदाता वाली हरिद्वार लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक ने आज डोईवाला में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
निशंक ने कहा,” अटल जी ने बनाया,हम संवारेंगे “
हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज का उत्तराखंड अटल जी की देन है,जो मणिपुर,मिजोरम,अरुणाचल प्रदेश,हिमाचल प्रदेश,त्रिपुरा,नागालैंड,जम्मू और कश्मीर जैसे हिमालयी राज्यों में शीर्ष पर है।
उत्तराखंड के पिछले 70 सालों के इतिहास में विकास के लिए जितना पैसा केंद्र से आया उसका दूगना नरेंद्र मोदी सरकार के 5 साल में आया है।
भाजपा के “संकल्प पत्र” में उत्तराखंड को ग्रीन बोनस देने की बात की गयी है जो की हमारी मांग रही है।
पहले मतदान फिर बाकि सब काम :—
निशंक ने कहा कि कल वोटिंग के दिन वे आम जनता से अपील करते हैं कि अपने सभी काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करें।
आपके एक मत से देश की सरकार बनती है।
आपके एक मत से सरकार की दशा और दिशा तय होती है।
निशंक ने कहा कि देश के स्वाभिमान,राष्ट्र की रक्षा,भविष्य के विकास के लिए,नरेंद्र मोदी के विजन और मिशन के लिए भाजपा को वोट करें।
आपका एक वोट भारत के भाग्य का निर्णय करेगा।