देहरादून : दुनिया भर में विख्यात ऋषिकेश के परमार्थ आश्रम द्वारा संचालित परमार्थ गुरुकुल में एक 12 वर्षीय छात्र के साथ पिटाई का मामला सामने आया है।
जिसकी जानकारी मिलने पर उत्तराखंड बाल आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने गुरुकुल का दौरा किया।
ऋषिकेश के बीरपुर खुर्द स्थित इस परमार्थ गुरुकुल में बाल आयोग अध्यक्ष उषा नेगी ने दौरा कर इस मामले से संबंधित जानकारी जुटायी।
उन्होंने गुरुकुल के पीड़ित छात्र और उसके परिजनों के साथ बातचीत की।
आप ऊपर वीडियो देखिएगा :——
मीडिया से बात करते हुए उषा नेगी ने कहा कि बाल मनोविज्ञान की समझ के साथ ही छात्रों के साथ व्यवहार करना चाहिए।
अब जब पीड़ित छात्र यहां रहने से मना कर रहा है तो हमें उसके कारणों में जाना चाहिए कि वो आखिर ऐसा क्युं कह रहा है।
उषा नेगी ने कहा की मामले की हकीकत रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी।
उनके द्वारा जुटाई जानकारी के आधार पर उन्होंने कहा कि बच्चे के साथ किसी भी प्रकार की क्रूरता की बात सामने नही आयी है लेकिन जिस तरह से बच्चे को डांटा-डपटा गया है,वो एक सोचनीय प्रश्न है।