SportsUttarakhand
इंटरनेशनल फुटबॉल कम्पटीशन में डोईवाला के द दून ग्रामर स्कूल ने फर्स्ट रनर अप ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा
देहरादून : अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता “CONCORD-2019” का आयोजन सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ में किया गया जिसमें अंतर्राष्ट्रीय टीमों के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों की टीमों ने भाग लिया।
डोईवाला के अठूरवाला स्थित द दून ग्रामर स्कूल की बॉयज और गर्ल्स टीम ने अपने कोच सुरेंद्र पयाल के निर्देशन में बेहतर प्रदर्शन किया।
जहां बॉयज टीम ने सेंट जोजेफ मध्य प्रदेश की टीम को हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश लिया वहीं स्कूल की गर्ल्स टीम ने अपना सधा हुआ प्रदर्शन और दृढ इच्छाशक्ति के बल पर माउंट लिट्रा,पश्चिम बंगाल और आर्मी स्कूल,लखनऊ को हराकर फर्स्ट रनर अप ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।
द दून ग्रामर स्कूल के प्रबंधक आशीष चमोली और प्रधानाचार्या डॉ. शिखा उनियाल ने स्कूल की फूटबाल टीम और उनके कोच को बधाई देते हुए इसे स्कूल के लिए गौरव का विषय बताया है।