सिपेट के अध्यापक के खिलाफ छात्रा ने लगाया जबरन प्रेम-प्रसंग बनाने,परेशान करने का आरोप
छात्रा का आरोप टीचर करता था फ़ोन,फेसबुक और वाट्सएप पर अश्लील मैसेज,गंदे कमेंट
सिपेट के डायरेक्टर अभिषेक राजवंश ने जाँच समिति बिठा शुरू की इंटरनल इंक्वायरी
आप वीडियो देखियेगा :—-
देहरादून : डोईवाला स्थित केंद्रीय संस्थान,सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्लास्टिक इंजीनियरिंग (सिपेट) की छात्रा ने संस्थान के एक अध्यापक पर लगातार परेशान करने और जबरन प्रेम-प्रसंग चलाने का आरोप लगाया है।
इस मामले में छात्रा द्वारा डोईवाला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी है।
छात्रा का आरोप है कि यह अध्यापक उसे पिछले कुछ माह से उसके साथ लगातार अभद्रता करते हुए जबरदस्ती प्रेम-प्रसंग बनाने का दबाव बना रहा है।
यह अध्यापक उसे फेसबुक,वाट्सएप और फ़ोन पर अश्लील मैसेज और गंदे कमेंट करता है।
छात्रा का कहना है कि जब उसने इस बारे में अपने माता-पिता को बताया तो उन्होंने सिपेट के निदेशक से मौखिक शिकायत की जिसके कुछ समय तक वो शांत रहा लेकिन कुछ दिन बाद फिर से उसने पहले की हरकत करते हुए अश्लील मैसेज के साथ ही सिपेट आते-जाते परेशान और गंदे कमेंट करने शुरू कर दिए।
जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी अध्यापक ने भविष्य खराब करने और जान से मारने की धमकी दी है।
सभासद मनीष धीमान ने आज सिपेट के डायरेक्टर को इस मामले में एक ज्ञापन दिया है।
उन्होंने कहा कि यदि दोषी के खिलाफ सात दिन में कार्यवाही नही की जाती है तो वो सिपेट प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगें।
सिपेट के डायरेक्टर अभिषेक राजवंश ने कहा है कि,”सिपेट संस्थान बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुरू किया गया है जिसके लिए सभी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं।
यह मामला कुछ माह पूर्व मौखिक शिकायत के रूप में मेरे सामने आया था जिस पर कार्यवाही करते हुए संबंधित अध्यापक को हिदायत भी दी गयी थी।
अब यह मामला दोबारा मेरे सामने आया है इसकी एक इंटरनल कमिटी बनाकर जांच की जा रही है।हम इसमें आरोपों की जांच कर सख्त कार्यवाही करेंगें ।”