देहरादून : परवादून बार एसोसिएशन की अनौपचारिक बैठक में एडवोकेट फूल सिंह लोधी अध्यक्ष,एडवोकेट प्रदीप शर्मा जनरल सेक्रेटरी सहित पूरी कार्यकारिणी सर्वसम्मति से अगले एक वर्ष के लिए चुनी गयी है।
“यूके तेज़” से बातचीत में परवादून बार एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट प्रदीप शर्मा ने बताया कि सभी अधिवक्ताओं द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान कार्यकारिणी कुशलतापूर्वक अपना कार्य कर रही है लिहाजा अगले एक वर्ष के लिए पूरी कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी अपने पदों पर बने रहेंगें।
आप वीडियो देखिएगा —–
श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि कार्यकारिणी में अधिवक्ता अतुल कुमार और अधिवक्ता मनीष यादव को शामिल किया गया है।
परवादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता फूल सिंह वर्मा ने कहा कि डोईवाला के वकीलों के हितों के लिए हमारी एसोसिएशन लगातार अपना कार्य कर रही है।
डोईवाला के वकीलों और बार के लिए जो भी बेहतर प्रयास होंगें वो सभी कदम हम उठाएंगें।
एडवोकेट फूल सिंह वर्मा के निवास पर आयोजित इस अनौपचारिक बैठक में एडवोकेट फूल सिंह वर्मा,प्रदीप शर्मा,सुशील वर्मा,बीरेंदर पेंगवाल,मनोहर सैनी,महेश लोधी,अतुल कुमार,मनीष धीमान,सुनील कुमार,मनीष यादव,सुरेश भट्ट,अरुण ढौंढियाल,वरुण,विशाल अग्रवाल,मानवेन्द्र रावत आदि उपस्थित थे।
डोईवाला से आशीष चौहान की रिपोर्ट——-