डोईवाला से आशीष चौहान की रिपोर्ट
देहरादून : डोईवाला नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकट न दिए जाने से बगावत कर अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने वाले स्थानीय नेता विक्रम सिंह नेगी ने भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है।
डोईवाला के मिस्सरवाला में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस से निष्कासित विक्रम सिंह नेगी ने अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समक्ष भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की।
आप वीडियो देखिएगा ——–
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विक्रम नेगी उनकी पत्नी शिल्पा नेगी और समर्थकों के भाजपा ज्वाइन करने से पार्टी का जनाधार बढ़ेगा।
आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ देश में सरकार बनाएगी।
अपने संबोधन में विक्रम नेगी ने कहा कि आज देश को प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की आवश्यकता है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नयी पहचान मिली है।आतंकवाद के मुद्दे पर पूरा विश्व आज भारत के साथ खड़ा है।
विक्रम नेगी से साथ ही ये जुड़े भाजपा से —
हरी सिंह रावत,उर्मिला नेगी,सुषमा कोठारी,मनमोहन नौटियाल,अनिल शर्मा,अभिषेक शर्मा,हरपाल सिंह,शेखर धस्माना,शेर सिंह माटा,हरिराज पंवार,आशिक,सुमित,संजय,आदिल,सुभाष पाल,शिल्पा नेगी,संदीप कुमार,श्याम नंद,कमल यादव,मनप्रीत सैनी,दीपचंद वर्मा,अजय वर्मा,पूनम तोमर,हरिशंकर कोठारी।
कार्यक्रम का संचालन करण बोहरा ने किया।
कार्यक्रम में उमेद सिंह नेगी,भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर,विधान सभा प्रभारी नरेंद्र नेगी,जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत,दिनेश सजवाण,विपुल मैंदोली,श्रवण सिंह प्रधान,राजेंद्र मनवाल,संजीव सैनी,नगीना रानी,विजय शर्मा,प्रकाश कोठारी,आशा कोठारी,सुषमा आर्य,विजय शर्मा,कोमल कन्नौजिया,कमल थापा,ममता न्याल,निशांत मिश्रा,गीतांजलि रावत,उषा कोठारी,रोहित,हरविंदर सिंह,संदीप नेगी,डबल सिंह भंडारी,रीता नेगी,पूनम चौधरी,अरुण सूद,संजीव लोधी आदि उपस्थित रहे।