
देहरादून : आगामी लोकसभा चुनाव और होली के त्यौहार के मद्देनज़र डोईवाला पुलिस का फ्लैग मार्च,20 मार्च को किया जायेगा।
चुनाव और होली को लेकर आज डोईवाला इंस्पेक्टर राकेश कुमार गुसाईं द्वारा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों,पीस कमेटी के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों की एक मीटिंग बुलाई गयी।
आप वीडियो देखिएगा ———
मीटिंग में पुलिस द्वारा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के विषय पर उपस्थित व्यक्तियों से सुझाव भी मांगें गए।
कोतवाल राकेश गुसाईं ने लोकसभा चुनाव और होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जनता के सहयोग की बात कही।
श्री गुसाईं ने बताया कि चुनाव को लेकर VULNERABLE और SPECIAL TROUBLE AREA में जाकर मीटिंग की जा रही है जिससे उसकी सेंसिटिविटी कम की जा सके।
उन्होंने बताया कि थाना-चौकी स्तर की पीस कमेटी की मीटिंग की जा रही है।
होली के दृष्टिगत खासतौर पर एक्साइज को लेकर पुलिस सतर्क है।शराब के अवैध परिवहन,बिक्री आदि को लेकर विशेष चेकिंग की जा रही है।
मीटिंग में ईश्वर सिंह रौथाण,पुरुषोत्तम,भारत भूषण कौशल,मनीष नेगी,मधु थापा,अजय सैनी,रागिनी जौहरी,रमेश वासन,शेर सिंह,लवजीत सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी,जॉलीग्रांट चौकी इंचार्ज महावीर सिंह,सब इंस्पेक्टर दिनेश सिंह आदि उपस्थित थे।