DehradunUttarakhand

“देश-समाज की सेवा करें डॉक्टर” ,हिमालयन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में बोली राज्यपाल

आप वीडियो देखिएगा :————-डोईवाला से आशीष चौहान की रिपोर्ट ——–

देहरादून : स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के तीसरे दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ से देश और समाज की सेवा के भाव से कार्य करने की बात कही।

अपने संबोधन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने कहा कि स्वामी राम के आदर्शों को इस संस्थान के ध्येय वाक्य ”प्रेम,सेवा और स्मरण” में देखा जा सकता है।

उत्तराखंड में आयुष चिकित्सा पद्धति को आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के साथ विकसित कर समग्र उपचार की विश्वस्तरीय पद्धति बनाये जाने की अपार संभावनाएं हैं।

पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि,”पहाड़ों में डॉक्टरों की कमी है लेकिन विजय धस्माना इस दिशा में काम कर रहे हैं।वो पहाड़ों में 400 व्यक्तियों को रोजगार दे चुके हैं।

मेरा मानना है कि स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी मेडिकल,नर्सिंग,इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपनी धाक जमाये हुए है।दूसरों को भी इनके सेवाभाव से प्रेरणा लेनी चाहिए।

डॉक्टरों को समाज और देश की सेवा,गरीबों का भला करना चाहिए।यदि मरीज के पास पैसे नहीं हैं तो भी उसे ईलाज मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि,”मरीज के ईलाज में उपचार के साथ-साथ डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के अच्छे व्यवहार,सांत्वना और सहानुभूति का अपना अलग असर होता है।

स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति विजय धस्माना ने कहा,”भौतिक लक्ष्य के साथ ही वेद,वेदांत,आध्यात्म के द्वारा जीवन के सर्वोच्च लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

स्वामी राम जी ने यह संस्थान जिस विजन और मिशन के साथ शुरू किया था हम उस पर खरे उतरने का प्रयास कर रहे हैं।स्वामी राम की जन्मस्थली तौली में एक पोलीटेक्नीक कॉलेज शुरू किया गया है।

हमने कोई हॉस्टल नहीं बनाया जिससे आस-पास के 15 गांव के लोगों को रोजगार मिला है। हमारा यह कदम पहाड़ से पलायन रोकने में मददगार होगा।स्वामी राम का मिशन “पहाड़ की सेवा” था जिसे साकार करने में हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।

दीक्षांत समारोह में 617 छात्रों को MD,MS ,MBBS ,M.Sc./B.Sc. Nursing,MCA,BBA,B.COM MBA,MHA , P.hd की डिग्री और DIPLOMA प्रदान किये गए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!