डोईवाला के अठूरवाला स्थित दून ग्रामर स्कूल में मेधावी छात्रों का सम्मान, करतार नेगी ने किया अभिनंदन
Meritorious students were honoured at Doon Grammar School, Athoorwala, Doiwala, Kartar Negi felicitated them

देहरादून,29 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज, गुरुवार को, नगर कांग्रेस अध्यक्ष करतार नेगी ने दून ग्रामर स्कूल, चौक नंबर 3 कोटी अठुरवाला में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया.
इस अवसर पर, विद्यालय के 10वीं और 12वीं कक्षा के उन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं।
समारोह को संबोधित करते हुए करतार नेगी ने कहा कि जिन छात्रों ने कड़ी मेहनत और लगन से अच्छे अंक हासिल कर अपने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है,
उन्हें सम्मानित करना और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहन देना हम सभी का कर्तव्य है.
उन्होंने यह भी बताया कि यह सम्मान समारोह उनकी ओर से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है,
और आने वाले समय में अन्य विद्यालयों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा.
इस अवसर पर करतार नेगी के साथ मनोज चमोली, गोपाल सजवान, संजीव भट्ट, यशपाल बिष्ट, सुरेश बिष्ट जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रबंधक आशीष चमोली, प्रधानाचार्य पूर्णिमा अधिकारी और अन्य शिक्षकगणों ने भी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और छात्रों को बधाई दी.