DehradunUttarakhand

डोईवाला के भानियावाला स्थित पेन-इंडिया स्कूल में होली की धूम, बच्चों ने खेली रंगों की मस्ती

Holi was celebrated in Pen-India School located in Bhaniyawala of Doiwala, children had fun playing with colours

देहरादून,13 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : पेन-इंडिया स्कूल, भानियावाला में होली का त्योहार बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया.

स्कूल के नन्हे-मुन्नों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं.

होली मिलन समारोह का आयोजन:

स्कूल प्रबंधन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया,

जिसमें बच्चों ने खूब मस्ती की। बच्चों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया और होली के गीतों पर थिरकते रहे.

शिक्षिकाओं ने सभी बच्चों का अबीर का टीका लगाकर स्वागत किया.

रंगों और मस्ती का माहौल:

बच्चों ने हाथों में रंग लगाकर पाम पेंटिंग और क्राफ्टिंग की,

जिससे उनका उत्साह और बढ़ गया.

स्कूल को रंग-बिरंगे होली थीम से सजाया गया था,

जो उत्सव के माहौल को और भी खुशनुमा बना रहा था.

होली से संबंधित खेल भी आयोजित किए गए,

जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

स्कूल प्रबंधन का संदेश:

स्कूल के संरक्षक डॉ. प्रकाश केशवया ने अपने संदेश में कहा कि होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति का संदेश देता है.

उन्होंने कहा कि यह त्योहार एकता का प्रतीक है.

उन्होंने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, बच्चों और अभिभावकों को होली की शुभकामनाएं दीं.

शिक्षकों का सहयोग:

इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाएं ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, दीपाली तोपवाल, निर्मला गुसाईं, किरण नेगी, परविंदर कौर, शिवानी चौहान और सहायिका नीलम और संजीता मौजूद रहीं,

जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.

यह होली उत्सव बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव रहा,

जहां उन्होंने न केवल रंगों के साथ खेला, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर के महत्व को भी समझा.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!