HealthUttarakhand

कड़ी सुरक्षा के बीच जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची कोरोना वैक्सीन ‘कोवशील्ड’

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107

देहरादून : दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस से निपटने को अब वैक्सीन आ गयी है।इसी कड़ी में आज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची है।

देहरादून विमानपत्तन द्वारा आधिकारिक तौर पर दी गयी जानकारी के

अनुसार आज दोपहर 2:45 बजे स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG 779

के द्वारा ये वैक्सीन आयी है।महाराष्ट्र के पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (SII) में बनी यह वैक्सीन ‘कोवशील्ड के नाम से जानी जाती है।

जिसे मुंबई एयरपोर्ट से देहरादून एयरपोर्ट भेजा गया है।

Covid-19 vaccine “Covshield” recieved by assistant director NHM at Dehradun Airport.

आज दोपहर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के सहायक निदेशक डॉ. के एस मर्तोलिया द्वारा वैक्सीन को रिसीव किया गया।

पहली खेप में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कोवशील्ड की 1 लाख 13 हजार डोज भेजी गयी हैं।

प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से निम्न जानकारी प्रदान की है :–

कोविड-19 वैक्सीन आज मुम्बई एयरपोर्ट से दोपहर 12ः15 पर स्पाईस जैट की फ्लाईट संख्या- SG779 पर रखी गई और यह वैक्सीन देहरादून एयरपोर्ट पर 2ः45 बजे पहुंची।

एयरपोर्ट से वैक्सीन को निर्धारित कोल्ड चेन प्रणाली के अन्तर्गत देहरादून स्थित राज्य केन्द्रीय औषधि भण्डार गृह में लाया गया है, जहाँ पर इसे वॉक-इन-कूलर में सुरक्षित रखा गया है ।

केन्द्रीय औषधि भण्डार से वैक्सीन का वितरण निर्धारित मात्रा के अनुसार सभी जिला एवं रिजनल वैक्सीन भण्डारग्रहों को आज सांय तक कर दिया जायेगा

और वैक्सीन कल प्रातः तक सभी जनपदों के वैक्सीन भण्डारंगृह में पहुंच जायेगी। राज्य के दूरस्थ जनपदों में वैक्सीन कल दोपहर तक पहुंच पायेगी।

उत्तराखण्ड को प्राप्त 1,13,000 डोज के सापेक्ष 1,640 डोज केन्द्रीय स्वास्थ्य ईकाईयों के हैल्थ केयर वर्कर, 3,450 आर्मड फोर्स मेडिकल सर्विसेस

तथा 1,07,530 डोज राज्य के सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य सेवाओं के हैल्थ केयर वर्कर्स के लिए उपलब्ध की जा रही है। इस प्रकार 1,12,620 वैक्सीन डोज का वितरण आज कर दिया जायेगा।

वैक्सीन को प्राप्त करने के लिए सभी जनपदों की वैक्सीन वाहन राज्य मुख्यालय में पहुंच चुकी है

तथा वैक्सीन की सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक वैक्सीन वाहन के साथ एक-एक पुलिस स्कॉर्ट वाहन भी उपलब्ध कराया गया है।

वैक्सीन के साथ-साथ प्रत्येक डोज के लिए उतनी ही मात्रा में Auto Disposable syringes भी उपलब्ध कराई जा रही है।

वैक्सीनेशन हेतु प्रत्येक लाभार्थी को एक वैक्सीनेशन कार्ड दिया जायेगा जिसकी आपूर्ति भी वैक्सीन के साथ की जा रही है।

वैक्सीन की अगली खेप शीघ्र ही राज्य को मिलने की सम्भावना है।

वैक्सीनेशन चरणबद्ध तौर पर किया जायेगा, 16 जनवरी 2021 से हैल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जायेगी, जिसमें केन्द्रीय स्वास्थ्य संस्थान, मिलिट्री अस्पताल एवं राज्य के सरकारी तथा निजी स्वास्थ्य ईकाईयों पर तैनात समस्त हैल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जा रही है।

..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!