National

जानिए क्यूं लगे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर “मोदी गवर्नमेंट हाय-हाय” के नारे

देहरादून: भारत सरकार द्वारा देश के 6 एयरपोर्ट का प्रबंधन निजी भागीदारी को सौंपने के विरोध में एयरपोर्ट अथॉरिटी एम्प्लाइज यूनियन (एएईयू) के सदस्यों ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर अपना प्रदर्शन कर गुस्सा जाहिर किया।

आज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने अपने भोजन अवकाश में प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के इस फैंसले के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए “मोदी गवर्नमेंट,हाय-हाय” और “मोदी गवर्नमेंट होश में आओ-मजदूर एकता जोश में आओ” के नारे लगाए।

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण मालिक ने कहा की,”सरकार मुनाफे वाले 6 हवाई अड्डों को निजी हाथों में सौंपकर हम कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में धकेलने जा रही है ,जिसका हम विरोध कर रहे हैं।” मीडिया को जारी विज्ञप्ति में यूनियन ने बताया है की 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक सभी एयरपोर्ट अथॉरिटी एम्प्लाइज यूनियन के सदस्य भूख हड़ताल करेंगें। 28 दिसंबर को सभी सदस्य सामूहिक अवकाश पर रहेंगें।

देखिये वीडियो :-

वर्ष 2006 में दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट का प्रबंधन निजी भागीदारी को सौंपने के बाद बीती 6 नवंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के 6 और हवाई अड्डों का प्रबंधन सार्वजानिक निजी सहभागिता (पी.पी.पी.) मोड में देने का निर्णय लिया है।इसी को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अंतर्गत कार्य कर रहे 125 हवाई अड्डों के कर्मचारियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है।

देश के तिरुअनंतपुरम,मंगलुरु,गुवाहाटी,लखनऊ,अहमदाबाद और जयपुर हवाई अड्डों को प्रबंधन निजी सहभागिता से होना है। सार्वजानिक निजी सहभागिता में 75% निजी और 25% सरकारी सहभागिता होनी है ,चरणबद्ध तरीके से सभी 6 हवाई अड्डों के 30 वर्ष के प्रबंधन के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी।

इस प्रदर्शन में शाखा अध्यक्ष प्रवीण मालिक,विनोद तोमर,रामनिवास,अजय यादव,राकेश मोहन,सुदीप धीरज सिंह,दीपक सहरावत प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!