CrimeDehradunUncategorized

डोईवाला की नवविवाहिता की मिली लाश,दहेज हत्या का है आरोप

डोईवाला के भोगपुर में आज एक नवविवाहिता की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

>  2 माह पूर्व भोगपुर के एक युवक से हुआ था आरती का विवाह
>  ससुराल पक्ष पर है दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना और हत्या का आरोप
>  डॉक्टरों के मुताबिक हॉस्पिटल लाने से 10 घंटे पहले हो चुकी थी मौत
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून :

10 घंटे पहले हुई थी आरती की मौत 

आज सुबह आरती का पति पवन रावत आरती के मायके आया और बताया कि आरती को बाथरूम में गिरकर फिसलने से चोट लग गयी है और वह हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट में भर्ती है.

इस सूचना पर तुरंत ही लड़की के परिजन हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्हें डॉक्टरों ने बताया कि उनकी लड़की आरती की 10 घंटे पहले ही मौत हो चुकी है.

जिसके बाद लड़की के पति पवन रावत ने अपने बयान बदलते हुए बताया कि आरती ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया,जिससे उसकी मृत्यु हो गई.

मौत से पहले की आखिरी कॉल

आरती के पिता ने तहरीर में बताया कि शादी के बाद से ही आरती डरी और घबराई हुई रहती थी.

कल शाम 7:00 बजे आरती ने अपनी बड़ी बहन को भी कॉल की, जिसमें वह अपनी बड़ी बहन से बात करते हुए बहुत घबराई हुई और रो रही थी. उसके बाद आरती ने फोन काट दिया और आरती से परिजनों का कोई संपर्क नहीं हो पाया.

दो महीने पहले हुयी थे शादी

डोईवाला के चक सिंधवाल,थानों के अंतर्गंत गांव ककनावा की रहने वाली आरती सिंधवाल की शादी दो महीने पहले भोगपुर के पवन रावत से हुई थी.

12 दिसंबर 2021 को पवन रावत और आरती सिंधवाल विवाह के पवित्र बंधन में बंधे थे लेकिन उनका ये साथ अधिक नही चल पाया. 

आरती का पति पवन रावत बैंक में जॉब करता है

आरती के पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप

आरती के पिता ने रानीपोखरी थाने में ससुराल वालो के खिलाफ तहरीर दी है. जिसमे उन्होने आरती के ससुराल पक्ष, उसके पति पवन पर दहेज के चलते हत्या का आरोप लगाया है.

लड़की के पिता ने तहरीर में बताया कि,विवाह के पहले दिन से ही आरती को कम दहेज़ के चलते घर पर परेशान किया जाता था

तहरीर में लड़के पर आरोप लगाया गया कि उसके किसी अन्य महिला से अवैध संबंध भी थे.

 

पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज

मृतिका के पिता की तहरीर के आधार पर रानीपोखरी पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के तहत दहेज़ हत्या का मुकदमा कायम कर लिया है स्थानीय पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!