Dehradun

ऋषिकेश में हनुमंतपुरम विकास मंच का लोहड़ी महोत्सव धूमधाम से संपन्न

Hanumantpuram Vikas Manch's Lohri festival concluded with great pomp in Rishikesh

देहरादून,10 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : कड़ाके की ठंड के बावजूद हनुमंतपुरम विकास मंच, गंगानगर द्वारा आयोजित लोहड़ी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक संदीप नेगी के प्रतिनिधि एसएसआई विनोद कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

उन्होंने सभी को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व आपसी सौहार्द का प्रतीक है।

ऋषिकेश कोतवाल राजेंद्र प्रसाद खोलिया के प्रतिनिधि एसआई नवीन डंगवाल अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

उन्होंने संगठन के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए सदस्यों से अपने क्षेत्र के विकास में सक्रिय सहयोग देने का आह्वान किया।

पंजाब से आए “हैप्पी पंजाबी ढोल” ने अपने जीवंत भांगड़ा और गिद्दा प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समारोह में चार चांद लगा दिए।

मीडियाकर्मियों, उत्तराखंड के प्रवासियों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य अतिथियों ने पंजाबी लोक संस्कृति, वेशभूषा और पारंपरिक व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया।

मंच के अध्यक्ष के.के. सचदेवा ने कहा कि एकता और समरसता संगठन का मूल मंत्र है।

उन्होंने सदस्यों के साथ मिलकर श्री कृष्ण, माँ आदि शक्ति और अग्नि देव की विशेष पूजा-अर्चना की।

मूंगफली, तिल और पॉपकॉर्न को प्रसाद के रूप में अग्नि में डाला गया

और सभी ने लोहड़ी की अग्नि के चारों ओर सात परिक्रमा की।

सैकड़ों लोगों को मूंगफली, पॉपकॉर्न, गजक और रेवड़ी का प्रसाद वितरित किया गया।

लोहड़ी के अवसर पर पंजाबी व्यंजनों की स्वादिष्ट दावत का आयोजन किया गया।

महामंत्री अतुल गुप्ता ने बताया कि लोहड़ी का अर्थ “ला से लकड़ी, ओह से उपले, डी से रेवड़ी” है।

शाम को महिलाओं और पुरुषों ने बड़ी संख्या में हनुमंतपुरम में एकत्रित होकर आग जलाई और उसके चारों ओर जमकर नाचा।

कार्यक्रम के संयोजक योगेश ब्रेजा ने दूल्ला भट्टी की कहानी सुनाकर सभी को रोमांचित किया।

कार्यक्रम का संचालन धीरज चतरथ ने किया।

उन्होंने बताया कि लोहड़ी फसल की कटाई और अच्छी खेती का प्रतीक है।

इस पर्व पर सूर्य देव और अग्नि देव की पूजा कर उनका आभार व्यक्त किया जाता है।

कोषाध्यक्ष चंद्रभान असूजा ने बताया कि अकबर के समय में दुल्ला भट्टी ने पंजाब में लड़कियों की गुलामी का विरोध किया था।

उनकी इस वीरता की याद में भी लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है।

इस अवसर पर योगेश ब्रेजा,राजीव खेड़ा, प्रदीप बक्शी, राजेंद्र भोला , भास्कर कुलियाल, अनुराग वर्मा, साहिल ग्रोवर, सागर अरोड़ा , गीता सचदेवा, गोल्डी ब्रेजा, सौरभ कालड़ा, कमल असवाल, शुभम मल्होत्रा, विक्रांत अरोड़ा, राजेंद्र किरसाली संजय खरबंदा, संजीव कालड़ा, रमेश नरूला , अजय ब्रेजा, तिलक राज मल्होत्रा, नितिन, सुभाष भल्ला, राजीव चावला,नीरज अग्रवाल, केशव असूजा, मनोज पंवार, राजेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार गर्ग, दीपक गोदवानी, हरजीत सिंह आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा होगा । कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!