Dehradun

ग्रैब एंड गो सुपरमार्केट ने नववर्ष पर ग्राहकों को किया पुरस्कृत

Grab & Go Supermarket rewards customers on New Year

देहरादून,9 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के सुपर मार्केट ग्रैब एंड गो ने नववर्ष के अवसर पर अपने ग्राहकों को विशेष उपहारों से नवाज़ा है।

नए साल के उपलक्ष्य पर सुपरमार्केट के द्वारा लकी ड्रॉ की आकर्षक स्कीम रखी गई थी।

सुपर मार्केट के स्वामी शुभम ने बताया कि वह समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक छूट के साथ-साथ इनामी योजनाएं भी लाते रहते हैं।

इस बार नए साल के अवसर पर प्रत्येक ₹1000 की खरीद पर कूपन जारी किया गया था,

जिसमें तीन भाग्यशाली विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।

लकी ड्रॉ के विजेता

प्रथम पुरस्कार: डोईवाला की रेशम माजरी निवासी राजेंद्र कौर को राइस कुकर मिला

द्वितीय पुरस्कार: जॉली ग्रांट निवासी प्रशांत कुमार को टू बर्नर गैस स्टोव प्राप्त हुआ

तृतीय पुरस्कार: डोईवाला के प्रेम नगर ज्ञान विहार निवासी दिनेश कुमार गोयल को 5 लीटर का प्रेशर कुकर मिला

सभी विजेताओं ने ग्रैब एंड गो सुपरमार्केट की इस पहल पर खुशी और आभार व्यक्त किया।

यह लकी ड्रॉ योजना सुपरमार्केट और उसके वफादार ग्राहकों के बीच संबंधों को और मजबूत करने में सफल रही,

जो ग्रैब एंड गो की ग्राहक संतुष्टि के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!