Dehradun

डोईवाला के लच्छीवाला में सड़क दुर्घटना,तीन वाहन क्षतिग्रस्त,दो महिलाएं घायल

Road accident in Lachhiwala of Doiwala, three vehicles damaged, two women injured

देहरादून,10 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज शाम लगभग 4:45 बजे डोईवाला के लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास एक सड़क हादसा हुआ।

इस हादसे में एक होंडा सिटी, एक ऑल्टो 800 और एक टाटा नेक्सॉन कार आपस में टकरा गईं।

इस घटना में दो महिलाएं मामूली रूप से घायल हुई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लच्छीवाला टोल प्लाजा से लगभग 500 मीटर की दूरी पर डोईवाला की ओर एक होंडा सिटी कार (UP 16 P 5011) सड़क के किनारे खड़ी थी।

तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक ऑल्टो 800 कार होंडा सिटी से टकरा गई।

इसके तुरंत बाद, पीछे से आ रही एक सफेद रंग की टाटा नेक्सॉन कार भी इस टक्कर में शामिल हो गई।

इस हादसे में ऑल्टो 800 कार दोनों कारों के बीच फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

सूचना मिलते ही हाईवे एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची।

एंबुलेंस के पायलट प्रहलाद और ईएमटी कैलाश ने घायल संगीता उनियाल और जागेश्वरी देवी को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला पहुंचाया,

जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!