देहरादून :संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन और कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के जन्मदिन को आज डोईवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विचार गोष्ठी और केक काटकर मनाया।
पार्टी के देहरादून रोड स्थित कार्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक, मोहित शर्मा उनियाल ने विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि ,”आम गरीब जनता के दुख-दर्द को समझने वाली और विकास को घर-घर,गांव-गांव पहुँचाने वाली पार्टी कांग्रेस ही है।पूर्व पार्टी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी की ही विकासपरक सोच का नतीजा है कि देश में शिक्षा का अधिकार,सूचना का अधिकार,रोजगार गारंटी योजना,आधार कार्ड जैसी तमाम योजनाएं चलायी गयी। सोनिया जी के नेतृत्व में युपीए सरकार ने इस देश को मजबूत करने का काम किया।
युवा कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष, राहुल सैनी ने कहा कि,”सोनिया गांधी सभी प्रकार के भेदभाव से ऊपर उठकर काम करने वाली महिला हैं जिन्होंने पार्टी और देश दोनों को ही नयी दिशा देने का काम किया है।
कार्यक्रम में डोईवाला युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी,नगरपालिका पार्षद गौरव मल्होत्रा, युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव,पूर्व पार्षद बाला देवी, पूर्व छात्र संघ महासचिव महेश लोधी,शुभम क़ामबोज,अहसान अली,मोहम्मद आशिक, संजय लोधी,स्वतंत्र बिष्ट ,सावन राठौर ,अमित सैनी ,अनीस अहमद,नवीन,आसिफ़ हसन,मेहरबान अली,राहुल,रोहन,सावन, अभिषेक,अर्चित,राजा आदी उपस्थित थे ।