CrimeExclusive

डंपर से दुर्घटना में डोईवाला के युवक की दर्दनाक मौत

 मिल रोड रेलवे फाटक से पहले एल.आई.सी. बिल्डिंग के नजदीक दुर्घटना में प्रेमनगर निवासी प्रिंस की मौत 

मिल गेट के सामने सुहाना रेडीमेड की दुकान के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज से मिल सकता है डंपर का सुराग

देहरादून :बीती रात तकरीबन ग्यारह बजे डंपर से कथित टक्कर के बाद स्कूटी सवार एक स्थानीय युवक की मृत्यु हो गयी। घटना से आक्रोशित स्थानीय जनता ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शुगर मिल रोड पर जाम लगा दिया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस के कार्यवाही के आश्वासन के बाद जाम खोला गया।

वीडियो में देखें पूरी खबर :–

प्राप्त सूचना के अनुसार कल रात भानियावाला से अपने दोस्त की शादी से वापस प्रेमनगर डोईवाला लौट रहे स्कूटी सवार प्रिंस कौशल पुत्र जीवन को अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।सवेरा होते ही घटना की खबर पुरे इलाके में फ़ैल गयी।

आक्रोशित लोगों ने आनन-फानन में डोईवाला का मिल रोड और रेलवे रोड बंद करवा दिया।आक्रोशित जनता मिल रोड पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गयी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी जे.पी. गैरोला,कोतवाल ओमवीर रावत मौके पर पहुंचे।पुलिस द्वारा आज शाम 5 बजे तक उक्त डंपर के पकड़ने के आश्वासन पर भीड़ ने अपना धरना-प्रदर्शन बंद किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!