EntertainmentExclusiveNationalWorld

दिलचस्प:जाने ऐसा कौन सा शहर है जहां होता है जनवरी का औसत तापमान −15°सेंटीग्रेड

आज हम यूके तेज के दर्शको को ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे है जहां पर सर्दियां इतनी ज्यादा पड़ती है मानो खून भी जमा देगी

हम बात कर रहे है साइबेरिया रशिया के सबसे ठंडे शहरों में गिने जाने वाला यकुत्स्क शहर की 

Yakutsk इस शहर को ‘पोर्ट सिटी’ के नाम से भी जाना जाता है.

याकूत्स्क की आबादी करीब 250,000 है.

साखा गणतंत्र का यह इलाका तुर्क-मूल के याकूत लोगों की मातृभूमि है.

वो यहाँ 13वीं व 14वीं शताब्दी में बयकाल झील के किनारे से बसे थे.

वेब मीडिया के विश्वंसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

Yakut : याकूत Yakut या साख़ा (साख़ा: Саха) रूस के साइबेरिया क्षेत्र के मध्य-उत्तरी भाग में स्थित साख़ा गणतंत्र में बसने वाला तुर्क लोगों का एक समुदाय है।

यह अपनी अलग साख़ा भाषा बोलते हैं जो तुर्की भाषाओं की साइबेरियाई शाखा की उत्तरी उपशाखा की एक बोली है।

कुछ याकूत लोग साख़ा गणतंत्र से बाहर रूस के अमूर, मागादान व साख़ालिन क्षेत्रों में और तैमिर व एवेंक स्वशासित क्षेत्रों में भी रहते हैं।

2002 की जनगणना में इनकी लगभग साढ़े-चार लाख की आबादी साख़ा गणतंत्र में रह रही थी। सोवियत संघ के ज़माने में इनके इलाके में बहुत से रूसी लोग आ बसे जिस से इनका उन क्षेत्रों में प्रतिशत-हिस्सा घाट गया लेकिन सोवियत व्यवस्था टूटने के बाद यह ज़रा-बहुत बढ़ा है।

भूगोल और अर्थव्यवस्था के हिसाब से याकूत लोग दो समूहों में बंटे हैं।

उत्तरी याकूत शिकार, मछली पकड़ने और रेनडियर-पालन से जीवन यापन करते हैं, जबकि दक्षिणी याकूत गाय और घोड़ों का मवेशी-पालन करते हैं

खानपान

याकूत लोग ‘कूमीस’ नामक घोड़े और रेनडियर के दूध की बनी शराब पीते हैं।

रेनडियर, घोड़े और मछली का मांस खाया जाता है।

मछलियों को अक्सर बर्फ़ में जमाकर, उसके टुकड़े काटकर खाया जाता है जिसे ‘स्त्रोगानीना’ कहते हैं।

घोड़ी के दूध में यहाँ उगने वाली भिन्न बेरियों को डालकर मीठी करी गई एक खीर भी खाई जाती है जिसे ‘कुएरचेख़’​ कहते हैं.

याकूत का तापमान

अगर बात करें गर्मी के मौसम की तो यहाँ पर 12 मई से 10 सितंबर तक गर्मियां रहती हैं

और इस दौरान दिन का औसतन तापमान 12 डिग्री सेल्सियस होता है.

17 जुलाई यहां पर सबसे गर्म दिन रहता है

वहीँ सर्दियां 18 नवंबर से शुरू होकर 1 मार्च तक रहती हैं.

यहाँ पर गर्मी का कोई नामोनिशान नहीं होता जैसा हमारे देश में होता है.

सर्दियों में इसका तापमान -23 डिग्री सेल्सियस रहता है और जैसे जैसे ठंड बढ़ती है वैसे ही इसका तापमान घटता जाता है और बर्फ पड़ने लगती हैं.

कई बार तापमान -56 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा जाता है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!