Environment

बी.एस.एफ. द्वारा व्हाइट वाटर राफ्टिंग चैलेंज कप का आयोजन किया गया

बीएसएफ इंस्टीट्यूट आफ् एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग संस्थान डोईवाला की तरफ से 30 और 31 अक्टूबर को थर्ड रूस्तमजी बीएसएफ नेशनल व्हाइट वॉटर राफ्टिंग चैंपियनशिप 2018 का आयोजन किया जा रहा है।

बी एस एफ कमांडेंट राज कुमार नेगी ने बताया कि कल चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य वन संरक्षक जयराज मरीन ड्राइव शिव पूरी से करेंगे इस चैंपियनशिप में फोर्स पुलिस फोर्स की टीमों के अलावा देशभर से संचालित सरकारी व गैर सरकारी संगठनों की लगभग 20 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं चैंपियनशिप में पहली बार महिला राफ्टिंग टीम भी शामिल की गई है ।

मुख्य टीमों में बीएसएफ ,आर्मी आइटीबीपी, जीएमवीएन, केएमवीएन, यूके पुलिस, एसडीआरएफ , दिल्ली पुलिस, पंजाब पुलिस, जे एन्ड के पुलिस हिस्सा लेंगी ।

चैंपियनशिप के दौरान स्वच्छ भारत अभियान के तहत बीएसएफ स्कूली बच्चे व गैर सरकारी संगठन के लोग सेव गंगा क्लीन गंगा अभियान के तहत गंगा के किनारे व आसपास साफ सफाई अभियान भी चलाएगे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!