Dehradun

रेडियंट पब्लिक स्कूल डोईवाला में “विरासत” का आयोजन,कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल रहे चीफ गेस्ट

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देश की विविधता में एकता की थीम पर आधारित डोईवाला के रेडियंट पब्लिक स्कूल का 11 वां एनुअल फंक्शन आज आयोजित किया गया

जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल,विशिष्ट अतिथि विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान और  रहे

गणेश वंदना और माँ सरस्वती स्तुति गान

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ की गई

स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा प्रथम पूजनीय भगवान गणेश और मां सरस्वती की वंदना की प्रस्तुति दी गई

इसके बाद स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया गया

रेडियंट स्कूल के नर्सरी और एलकेजी के छोटे बच्चों के द्वारा सुंदर प्रस्तुतियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया

यूकेजी के बच्चों के द्वारा भी नृत्य प्रस्तुति दी गई

भारत की सांस्कृतिक विरासत को दिखलाया

भारत जितना अद्भुत और विविधतापूर्ण देश है

इसकी समग्रता की एक झलक आज रेडियंट पब्लिक स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान देखने को मिली

जहां कश्मीर से लेकर असम, बंगाल, हिमाचल प्रदेश, पंजाब ,महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और अपने उत्तराखंड के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल की संस्कृति को देखने का मौका मिला

कल्चरल प्रोग्राम ने पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधते हुए एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी

गुलाबी ठंड में अंत तक सीटों पर जमे रहे दर्शक

रेडियंट पब्लिक स्कूल का विरासत कार्यक्रम की प्रस्तुति इतनी जोरदार रही की तमाम ऑडियंस शुरू से लेकर आखिरी तक कार्यक्रम में अपनी सीटों पर जमी रही

गुलाबी ठंड और बच्चों के कार्यक्रम के दौरान उनके अभिभावक पूरे उत्साह और जोश के साथ कार्यक्रम में बने रहे

कार्यक्रम की प्रस्तुति में ऑडियंस की जोश भरी जोरदार तालियों ने पूरे कार्यक्रम में एक अलग ही ऊर्जा भर दी

राष्ट्रगान जन गण मन से हुआ समापन

जहां कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और मां सरस्वती स्तुति से हुई

वही समापन में राष्ट्रगान पर जब सब लोग एक साथ अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर जन-गण-मण गाने लगे तो एक अद्भुत देशभक्ति की भावना का संचार हुआ

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा

कार्यक्रम के चीफ गेस्ट कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि रेडियंट पब्लिक स्कूल के विरासत कार्यक्रम में आज देश की समृद्ध परंपरा और संस्कृति देखने को मिली जिसके लिए स्कूल मैनेजमेंट और स्टाफ बधाई का पात्र है

जिस प्रकार आज स्कूल के बच्चों ने देश के अलग-अलग प्रांत की संस्कृति की छटा बिखेरी है

वह दिखा रहा है कि रेडियंट पब्लिक स्कूल अपने स्टूडेंट में अपनी मातृभूमि और जड़ों से जुड़े रहने का बीज बो रहा है

यही बच्चे भविष्य में आगे चलकर हमारे देश की संस्कृति को इसकी थाती को और समृद्ध करेंगे

बच्चों का ऑल राउंड डेवलपमेंट

विशिष्ट अतिथि विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि रेडियंट पब्लिक स्कूल ने साबित कर दिखाया है कि एक स्कूल केवल एकेडमिक पढ़ाई तक ही सीमित नहीं होता है

बल्कि यह एक सीखने का बहुआयामी विद्या का मंदिर होता है

रेडियंट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने न केवल बोर्ड एग्जाम में बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन किया है

बल्कि स्पोर्ट्स और कला के क्षेत्र में भी लगातार पूरे जिले और प्रदेश में अपना अलग स्थान बना रहा है

बच्चों को अच्छा माहौल देने का प्रयास : रामेश्वर प्रसाद लोधी

रेडियंट पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर रामेश्वर प्रसाद लोधी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बच्चा न केवल पढ़ाई और बोर्ड एग्जाम में अव्वल आये बल्कि उसका सर्वांगीण विकास हो

इसीलिए हमने स्टूडेंट्स को स्पोर्ट्स के लिये तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवायी हैं

यही बच्चे आगे चलकर देश-दुनिया में अपना नाम रोशन करेंगें

स्कूल प्रधानाचार्य अजय गुप्ता ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की

कार्यक्रम का संचालन संदीप सिंह और सीमा पाल ने किया

कार्यक्रम में स्कूल के एमडी रामेश्वर प्रसाद लोधी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, विद्यालय उप प्रबंधक मनीष नैथानी, पूर्व दायित्वधारी करन बोहरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,अंकित लोधी, रूपचंद लोधी, अवतार सिंह, सभासद सुनीता सैनी, गौरव तिवारी,मनीष वत्स,सुशील बिजल्वाण,इस्लाम अहमद आदि शिक्षक शिक्षकाये और अभिभावक गण मौजूद रहे

स्कूल स्टाफ से इनकी रही आयोजन में भूमिका

कार्यक्रम आयोजन में प्रधानाचार्य अजय कुमार गुप्ता, अमित सिंह, सुष्मिता थापा ,राजेंद्र सिंह ,आशु लोधी, आकाश गुप्ता,

अजय कुमार ,अनुकृति ,आरती अहलूवालिया, आरती सक्सैना, आशा गुसाई, चरणजीत सिंह ,धरम वीर सिंह ,हेमंत ,

जतिन ,खश्ती मेहता ,कौशांबी बहुगुणा ,कविता चीमा ,किरण बिष्ट ,किरण शर्मा, माधुरी अधिकारी, मनीष अग्रवाल ,मंजू कोठारी

मीना बिष्ट, नीलम जिंदल, नीतिका अग्रवाल ,पूजा भारती, पूजा राजपूत ,पूजा शर्मा, प्रशांत बलोदी ,रजत मित्तल ,रक्षा ,

रमन ,रवि पाल, रीना नेगी, रेनू छिब्बर ,रुचि ,संदीप सिंह, सरिता बुटोला ,सरल करनावल, सीमा पाल ,शीतल ,

शोभा रावत ,अंकित, सुनीता बलोदी ,सविता बिष्ट , रणकोटी ,लक्ष्मी ,विदुषी ,विकास, शाहीन प्रमुख भूमिका में रहे

एकेडमिक अचीवमेंट 2022-23 के लिए प्राइज 

नर्सरी ए 91.83% नर्सरी बी देवांश नेगी 92%

एलकेजी ए शानवी 98.6% एलकेजी बी तेजस भंडारी 99.25%

यूकेजी ए वंश 98.42% रेयांश 98.42%

क्लास फर्स्ट ए शिवन्या 98.6 क्लास फर्स्ट बी अन्य चम्याल 98.7%

क्लास 2nd ए दासानी गोदियाल 98.3% क्लास 2nd बी आदर्श 98.3% क्लास 2nd अनुष्का चीमा 97.5%

क्लास 3rd ए अवनी भंडारी 90% क्लास 3rd बी नव्या गुप्ता 94% क्लास 3rd के आयुषी भट्ट 96.8%

क्लास 4th आकाश सजवान 95.9% क्लास 4th बी आलोक शर्मा 83.6% क्लास 4th आदित्य नेगी 95% क्लास

5th ए महिमा अंजुम 93.6% क्लास 5th बी जोया गुल 97.9%

क्लास 5th के अंकित कठैत 93.2% क्लास

6th ए तन्मय रावत 95.3% क्लास 6th बी तनिष्क 97.4% क्लास

7th ए महक 92.1% क्लास 7th बी आशी रौथान 90%

क्लास 8th ए रीतिशा 95.2% क्लास 8th 90.4%

क्लास 9th ए नानक 85.16% क्लास 9th बी अपर्णा पाल 83.6% क्लास

11 ए जसमीत कौर साइंस 82.1% क्लास 11th बी मयंक कॉमर्स 86.7%

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!