यूँ तो उत्तराखण्ड की वादियों में हल्की बर्फ़बारी के साथ मौसम सर्द हो चला है लेकिन निकाय चुनाव को लेकर राजनैतिक पारा ठंडी में भी गर्मी का एहसास दे रहा है।
सभी दावेदार अपने-अपने पक्ष में राजनैतिक समीकरण साधने में लगे हुए हैं।बीती 27 अक्टूबर को नामांकन वापस लेने के बाद चेयरमैन पद पर कुल 9 दावेदार रह गए थे ,जिसमे से एक प्रत्याशी के भाजपा को समर्थन के बाद 8 प्रत्याशी मैदान में थे।
आज “मोमबत्ती” चुनाव चिन्ह पर चेयरमैन का चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशी विमल गोला ने चेयरमैन पद दावेदार शिल्पा नेगी को अपना समर्थन दे दिया हैं।विमल गोला के समर्थन मिलने से शिल्पा नेगी,उनके पति विक्रम नेगी सहित उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी।ये समर्थन विमल गोला ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर शिल्पा नेगी के चुनाव कार्यालय के उद्द्घाटन के अवसर पर दिया।
शिल्पा नेगी को आम आदमी पार्टी के निखिल गुप्ता,वार्ड -11 के सभासद प्रत्याशी मितुल कुमार और संदीप कुमार ने भी अपना समर्थन दिया है।