Nath Circuit in Uttarakhand : योगी आदित्यनाथ के दौरे से प्रभावित,अब उत्तराखंड में बनेगा “नाथ सर्किट” : सतपाल महाराज
Nath Circuit in Uttarakhand
उत्तराखंड में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान उनके गुरु के प्रति समर्पण को देखते हुये नाथ संप्रदाय के गुरु गोरखनाथ का “नाथ सर्किट” बनाया जायेगा.
> उत्तराखंड में बनने जा रहा “नाथ सर्किट”
> गुरु गोरखनाथ पर बनाया जायेगा सर्किट
> नाथ संप्रदाय से हैं सीएम योगी आदित्यनाथ
> पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने की घोषणा
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
हरिद्वार : Nath Circuit in Uttarakhand
उत्तराखंड में रहा “नाथ संप्रदाय का बोलबाला”
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि आने वाले समय में सरकार एक ऐतिहासिक ट्रेल बनाने जा रही है.
उन्होने कहा कि उत्तराखंड में नाथ संप्रदाय का काफी बोलबाला रहा है और अब जिस प्रकार से योगी जी ने अपने गुरू की मूर्ति का यहां अनावरण किया है उसे देखते हुए हम नाथ सर्किट भी बनाने जा रहे हैं.
जहां-जहां भी गुरु गोरखनाथ जी ने तपस्या की जो भी उनकी गुफाएं हैं उन्हें जोड़ते हुए नाथ सर्किट बनाया जाएगा.
हमने मोदी ट्रेल बनाया है.
दोनों राज्यों में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए बहुत से कार्य किये जायेंगे.
गौरतलब है कि उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘नाथ संप्रदाय’ से आते हैं. जिसके प्रवर्तक गुरु गोरखनाथ हैं.
भागीरथी पर्यटक आवास गृह का हुआ लोकार्पण
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच परिसंपत्तियों के जितने भी मामले लंबित हैं उन सब का हाल होगा दोनों प्रदेश मिलकर उत्तर टूरिज्म को आगे बढ़ाएंगे
उक्त बात उत्तराखंड के पर्यटन,धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा धर्मनगरी हरिद्वार में 43.27 करोड़ की लागत से निर्मित भागीरथी पर्यटक आवास गृह के लोकार्पण कार्यक्रम में कही.
Nath Circuit in Uttarakhand
श्री महाराज ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित भागीरथी पर्यटक आवास गृह के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि इससे चारधाम एवं देवभूमि की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ा फायदा होगा
भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार में उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में जितनी भी परिसंपत्तियों के मामले हैं लंबित पड़े थे सबका हल निकल रहा है और दोनों प्रदेश मिलकर अब उत्तर टूरिज़्म को भी आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
मंत्री सतपाल महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मिलकर पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करेंगे
प्राचीन और समृद्ध है उत्तराखंड की संस्कृति
सतपाल महाराज ने कहा कि महाभारत सर्किट,रामायण सर्किट पर हम कार्य कर रहे हैं
उत्तराखंड में रामायण सर्किट के अंतर्गत द्रोणागिरी पर्वत आता है जहां से हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लेकर लक्ष्मण जी के प्राण बचाये
Nath Circuit in Uttarakhand
हमारे यहां भरत मंदिर है रघुनाथ मंदिर भी है जहां से भगवान राम की मूर्ति जानकी धाम को जाती है.
इसके अलावा महाभारत सर्किट का एक बड़ा हिस्सा उत्तराखंड में ही आता है.
अल्मोड़ा के नजदीक सबसे पुरानी लखुडियार है जहां पर 5000 साल पुरानी गुफाओं के अंदर केव पेंटिंग बनी है.यह इस बात का प्रमाण है कि उत्तराखंड की संस्कृति कितनी प्राचीन थी.