
Dehradun : डोईवाला निवासी रियासत उर्फ़ काकड़ ने अपनी ईमानदारी का ऐसा परिचय दिया कि बाप-बेटी के चेहरे पर मुस्कान छा गई और वो खिलखिला उठे
मामला बीते 29 जून का है जब रियासत जौली ग्रांट एयरपोर्ट से एक पति-पत्नी को देहरादून के नेशविला में ड्राप करने गए
जब वह डोईवाला आ गए तो उन्हें पैसेंजर का फोन आया कि क्या उनकी कार में कुछ सामान छूट गया है तो काकड़ ने कहा कि मैं अभी चेक करता हूं

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज 

रियासत ने पाया कि उसकी कार में दरअसल एक लैपटॉप कुछ रुपये और एक आईफोन छूट गया था
खैर इसकी सूचना मिलने पर अगले दिन उस सवारी दंपत्ति में से वह व्यक्ति अपनी बेटी के साथ डोईवाला पहुंचा जहां उन्होंने अपना लैपटॉप, नगद रकम और आईफोन को सुरक्षित रियासत अली के हाथ से प्राप्त किया
उन्होंने रियासत अली को उनकी ईमानदारी के लिए शुक्रिया अदा किया
इस मौके पर केवल बाप-बेटी हुई बल्कि रियासत अली के चेहरे पर भी मुस्कान थी क्योंकि एक अच्छा कार्य कर कर उन्हें भी सुकून और खुशी महसूस हुई