बुल्लावाला में आयोजित किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
-निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 लोग हुये लाभान्वित
देहरादून:स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग व हिमालयन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में बुल्लावाला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चयनित दस मोतियाबिंद के मरीजों का अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा।
बुल्लावाला प्राइमरी स्कूल में हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सामुदायिक चिकित्सा विभाग व हिमालयन अस्पताल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 150 मरीजों को पंजीकरण किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने 10 मरीजों में मोतियाबिंद पाया। उन्हें हिमालयन अस्पताल लाया गया है। यहां उनका निशुल्क आपरेशन किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच भी निशुल्क गयी। शिविर में मौसम परिवर्तन के साथ होने वाली बीमारी, बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम से पीड़ित लोग भी पहुंचे। जिनकी जांच कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गयी।
इस अवसर पर हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य डॉ. संचिता पुगाजंडी ने कहा कि कहा कि इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों से स्थानीय लोगों की रूटीन जांच हो जाती है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में कई एसे लोग होते हैं जो अस्पताल नही जा पाते। नर्सिंग सामुदायिक चिकित्सा विभाग नियमित अंतराल पर इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आगे भी आयोजित करता रहेगा। शिविर में नर्सिंग फैकल्टी अतुल कुमार, मुग्धा शर्मा, चंदन कुमार, जॉन डेविडसन, शिवानी वर्मा, नवीन, एकता ने सहयोग दिया।