Dehradun

बढ़ती ठंड में क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बांटे स्कूली बच्चों को स्वेटर

डोईवाला- बढ़ती ठंड के बीच भानियावाला में निशुल्क संचालित पेन-इंडिया फाउंडेशन के स्कूल के छात्रों को स्वेटर वितरित किए गए। समाज सेवी व क्षेत्र पंचायत सदस्य करतार सिंह नेगी ने बच्चों को स्वेटर उपलब्ध करवाए। उन्होंने सपेरा बस्ती के निकट निर्धन बच्चों के लिए निशुल्क स्कूल के संचालन की सराहना की।

भानियावाला में सपेरा बस्ती के निकट निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों की मदद के लिए समाज सेवक व सामाजिक संगठन आगे आने लगे हैं। इसी कड़ी में भानियावाला में समाज सेवी करतार सिंह नेगी ने पेन-इंडिया स्कूल के बच्चों को स्वेटर उपल्ध करवाए।

इससे पहले पेन-इंडिया स्कूल के बच्चों ने राष्ट्र ध्वज के रुप में स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया। करतार सिंह नेगी ने कहा कि राष्ट्र ध्वज से स्वागत एक अनूठी परंपरा के साथ उनके लिए गौरवन्वित करने वाला क्षण रहा। उन्होंने कहा कि निर्धन बच्चों की मदद के लिए समाज के अन्य संभ्रांत लोगों को भी आगे आने चाहिए। भविष्य में आगे भी स्कूल के विद्यार्थियों को कुछ आवश्यकता होगी तो वह मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

पेन-इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने कहा कि सर्दी में स्वेटर की कमी महसूस की जा रही थी। स्वेटर मिल जाने से बच्चों को ठंड से राहत मिल सकेगी। स्वेटर पाकर बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी। पेन-इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप रावत व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने उनका आभार जताते हुए उन्हें स्कूल संचालन से संबंधित समस्याओं की जानकारी दी। इस अवसर पर पेन-इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप रावत, निदेशक संतोष बुड़ाकोटी सहित वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, रेनू नेगी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!