डोईवाला नगर पालिका चेयरमैन के किस प्रत्याशी को मिला CPI,CPM,SP,BSP और जनपक्षीय मोर्चे का समर्थन
नगर पालिका डोईवाला के चुनाव की तारीख़ जैसे-जैसे नज़दीक आती जा रही है वैसे-वैसे राजनैतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। पल-पल बदलते राजनैतिक समीकरण पर uktez अपनी नज़र बनाये हुए है।
27 अक्टूबर को नामांकन वापस लेने के बाद अब चेयरमैन के पद पर कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं।
विश्वसनीय सूत्रों से खबर लगी है कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया(CPI),कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ मार्क्सिस्ट(CPM),समाजवादी पार्टी(SP) और बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) ने डोईवाला के शुगर मिल निवासी स्थानीय राजनेता फुरकान अहमद कुरैशी को अपना समर्थन देना निश्चित किया है।
खबर ये भी है कि आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि भी फुरकान अहमद कुरैशी को समर्थन के लिए पहुँच सकते हैं।फुरकान अहमद कुरैशी डोईवाला की राजनिति में अपना भाग्य पहले भी आजमा चुके हैं। वे डोईवाला नगर पंचायत के चुनाव में चेयरमैन का चुनाव भी लड़ चुके हैं।