Uttarakhand

पकोड़े नाले के पास पैर फिसलने से कांवड़िये का पैर हुआ फ्रैक्चर 

A Kanwadiya's leg got fractured after slipping near Pakora drain

 

उत्तरकाशी,17 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में आज एक दुखद घटना सामने आई, जहाँ श्री गंगोत्री धाम जा रहे एक कांवड़िये का पैर फिसलने से वह खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह घटना श्री गंगोत्री धाम से ठीक पहले पकोड़े नाले के पास घटी.

जानकारी के अनुसार, हरियाणा निवासी यह कांवड़िया पहाड़ी रास्ते पर चलते हुए अचानक अपना संतुलन खो बैठा और सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरा.

सूचना मिलते ही, फायर सर्विस के चालक अर्जुन नेगी और एल.एफ.एम. दीपक सिंह ने त्वरित कार्रवाई की.

अपनी जान की परवाह किए बिना, दोनों फायरकर्मियों ने गहरी खाई में उतरकर घायल शिवभक्त तक पहुँच बनाई.

बताया गया कि खाई में गिरने के कारण कांवड़िये का एक पैर फ्रैक्चर हो गया था और वह मूर्छित अवस्था में पड़ा था.

फायरकर्मियों ने अथक प्रयास करते हुए घायल कांवड़िये को अपने कंधे पर लादकर सावधानीपूर्वक सड़क तक पहुँचाया.

सड़क पर पहुँचने के बाद, घायल शिवभक्त को उसके साथी कांवड़ियों की मोटरसाइकिल से तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोत्री भेजा गया, जहाँ उसका इलाज जारी है.

इस घटना ने एक बार फिर पहाड़ी रास्तों पर कांवड़ियों और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

स्थानीय प्रशासन और बचाव दल की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिससे एक जान बचाई जा सकी.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!